ग्वालियर में आवारा कुत्ते ने बच्चे को नोंचा, बड़ी मुश्किल से ऑपरेशन कर पाए डॉक्टर; चेहरे और पैरों में हुए घाव

ग्वालियर में एक 3 साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. डॉक्टर्स को ऑपरेशन करने में कठिनाई हुई. उसके चेहरे और पैरों गहरे घाव हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अस्पताल में भर्ती बच्चा.

MP News in Hindi: देशभर के शहरों में आवारा कुत्तों ने आतंक (Stray Dog Terror) मचाया हुआ है. कुत्तों के हमले के हर दिन मामले सामने आते रहते हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी बुधवार को एक आवारा कुत्ते ने तीन साल के अबोध बच्चे पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. कुत्ते ने बच्चे के चेहरे को नोच दिया, इससे उसकी हालत गंभीर हो गई. परिजनों ने बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसके चेहरे पर 14 और पैर में 4 टांके आए हैं.

करियावटी गांव के रहने वाले आकाश कुशवाह के बच्चे प्रवीण को आवारा कुत्ते (Dog Attack) ने नोचकर जख्मी कर दिया. बच्चे के चेहरे और पैर  पर काफी बड़ा घाव हो गए थे. उसे ग्वालियर लाकर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. पीडियाट्रिक सर्जन की टीम ने बच्चे का कठिन ऑपरेशन किया.

ऑपरेशन में डॉक्टर को आई परेशानी

डॉक्टर्स ने बताया कि इस ऑपरेशन में उनके सामने बड़ी चुनौती और समस्या थी, क्योंकि ऑपरेशन के दौरान वह चाहते थे कि बच्चे का चेहरा खराब न हो और चेहरे की नसों को भी नुकसान न पहुंचे. बच्चे के चेहरे पर 14 और पैर में 3 टांके (Dog Bite Stitches) आए हैं. ऑपरेशन के बाद उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है.

बच्चे को 3 से 4 दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. ऑपरेशन करने वाली टीम का नेतृत्व डॉ जितेंद्र ग्रोवर ने किया. उन्होंने बताया कि प्रवीण बीते रोज वार्ड में भर्ती हुआ था, जहां मैंने उसे देखा. बच्चे के घाव से खून साफ करने के बाद उसे एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगवाए. फिर काफी ध्यान से उसकी सर्जरी की. ऑपरेशन में डॉ. अन्नू, डॉ. चित्रांगद और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. मनमोहन थे।

Advertisement

निशुल्क किया बच्चे का ऑपरेशन

उनका कहना है कि ऑपरेशन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा कि बच्चे की चेहरे की किसी नस को नुकसान न पहुंचे. परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए  जीआरएमसी के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ के निर्देश पर एचओडी डॉ. दिलीप गर्ग ने मरीज का ऑपरेशन निशुल्क किया.

3 प्रमुख अस्पतालों में पहुंचे 390 कुत्ते के शिकार

उधर, मंगलवार को शहर के प्रमुख 3 अस्पतालों में डॉग बाइट के 390 मरीज इलाज के लिए आए. इनमें सबसे ज्यादा 150 मरीज जिला अस्पताल मुरार में आए. इसके बाद 133 मरीज न्यू जेएएच के पीएसएम विभाग में और 107 मरीज सिविल अस्पताल हजीरा में इलाज के लिए आए. इन मरीजों को एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए. इनमें से किसी मरीज को पहला तो किसी को दूसरा या तीसरा इंजेक्शन लगाया गया.

Advertisement