MP Crime News: यहां तो चोर के साथ ही गेम हो गया, माल निकला नकली फिर भी हो गई जेल

Gwalior News: ग्वालियर में एक चोर ने अपने पड़ोसी के घर में चोरी की, लेकिन वह चुराते हुए गच्चा खा गया. वह जिसे सोने की  ज्वेलरी समझकर चुराकर ले गए थे, वह तो आर्टिफिशियल ज्वेलरी थी. सबसे ख़ास बात ये कि नकली ज्वेलरी चोरी करके असली चोरी के केस में हवा खानी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior Theft News: आम तौर पर चोर लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर लाखों-करोड़ों का चूना लगा देता है. लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक चोर को अपने पड़ोसी के घर में चोरी करना महंगा पड़ गया. दरअसल, यहां चोरी करने से उसे कुछ फायदा भी नहीं हुआ और वह सलाखों के पीछे भी पहुंच गया.

ग्वालियर में एक चोर ने अपने पड़ोसी के घर में चोरी की, लेकिन वह चुराते हुए गच्चा खा गया. वह जिसे सोने की  ज्वेलरी समझकर चुराकर ले गए थे, वह तो आर्टिफिशियल ज्वेलरी थी. सबसे ख़ास बात ये कि नकली ज्वेलरी चोरी करके असली चोरी के केस में हवा खानी पड़ी.

पड़ोसी ने ही की चोरी

ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र नारद बाबा की बगिया धौकलपुर सिकंदर कंपू निवासी विशाल कुशवाहा ने थाना आकर शिकायत कर बताया कि 20 मई की रात करीब 11 बजे वे अपने परिवार के साथ मैन गेट वाले कमरे में सो रहे थे. तभी वह देर रात टॉयलेट जाने के लिए उठा, तो उसने देखा कि पीछे वाले कमरे का गेट खुला हुआ था और वहां से आवाज आ रही थी. जब विशाल ने आवाज लगाई तो कमरे से पड़ोस में रहने वाला सूरज कुशवाह छत के रास्ते से अपने घर में भागता हुआ दिखा. जब घर की तलाशी ली, तो घर में रखे दो जोड़ी आर्टीफिशियल कान के झुमके, एक आर्टीफिशियल मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की बिछिया और लिफाफे में रखे 300 रुपये गायब मिले.

ऐसे हुई चोर की पहचान

आरोप है कि यह सारा सामान पड़ोस में रहने वाले सूरज कुशवाहा छत के रास्ते से घर में घुसकर चोरी करके ले गया. फरियादी ने पुलिस को बताया कि गैलरी में बिजली का बल्ब जल रहा था, इसलिए उन्होंने सूरज कुशवाह को अच्छे से पहचान लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- झाड़-फूंक से सांप का जहर उतारने का  करता था दावा, जब खुद को काटा सांप तो अक्ल आ गई ठिकाने

ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थान पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पड़ोसी सूरज कुशवाहा को पकड़ लिया. इसके बाद जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि ज्वेलरी सोने की समझ कर चोरी की थी. पुलिस ने जब उससे चोरी की गई ज्वेलरी बरामद की, तो सारी ज्वेलरी आर्टिफिशियल निकली. इसके बावजूद पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में Waqf Board को हाईकोर्ट से मिली बड़ी जीत, अध्यक्ष सनवर पटेल बोले अब जमकर होगी कमाई

Topics mentioned in this article