BJP Vs Congress : मध्य प्रदेश के सागर के बीना में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल हुए, जहां उन्होंने बीना की सिंधी धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें मंच से संबोधित किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई विधायक निर्मला सप्रे और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा, जीतू पटवारी ने कहा बीजेपी लोकतंत्र का चीरहरण कर रही है विधायकों की खरीद फ़रोख करके ,बीना की जनता ने वोट दिया, विश्वास किया. विधायक बनाया.
'चीरहरण करने वालों के खिलाफ यह शंखनाद है'
पटवारी ने कहा- भाजपा की सरकार बनी विधायक का धर्म था सरकार से जनता की लड़ाई लड़ें. विधायक को पैसे दिए और अपने साथ ले लिया. मंत्री गोविंद सिंह बीजेपी में ऐसे ही गए, लोकतंत्र का चीरहरण किया. चीरहरण करने वालों के खिलाफ यह शंखनाद है. भारतीय जनता पार्टी पागल हाथी की तरह हो गई है एक तरह से रौंद रही है जनता को, किसी को कुछ नहीं समझती, मर्यादा क्या होती है कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगवाना कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डराना ,पुलिस का उपयोग करना, यह उनका चरित्र बन गया उसके बाद भी कांग्रेसी खड़े रहते हैं.
मंत्री राजपूत और विधायक भूपेंद्र सिंह के विवाद पर कसा तंज
सागर में चल रहे भाजपा एक पूर्व मंत्री और मंत्री के बीच विवाद को लेकर जीतू पटवारी ने जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा भूपेंद्र सिंह ने मोर्चा खोल दिया गोविंद सिंह के खिलाफ. यह लड़ाई जनता की लड़ाई नहीं किसी के हक और अधिकार की लड़ाई नही है.यह चोरी के माल और लूट के माल की लड़ाई है. हमारा सगा गोविंद सिंह है और ना ही भूपेंद्र सिंह है. दोनों भ्रष्टाचारी हैं, दोनों से हिसाब लेंगे.
ये भी पढ़ें- Sagar IT Raid: पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के भाई के घर और दफ्तर पर IT का छापा, सर्च ऑपरेशन जारी
'हमारी लड़ाई निर्मला से नहीं है, हमारी लड़ाई BJP के भ्रष्टाचारी चरित्र से है'
हमारी लड़ाई निर्मला सप्रे से नहीं है हमारी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचारी चरित्र से हैं, लोकतंत्र को जिंदा करेंगे ताकत आप सबके सहयोग से भारतीय जनता पार्टी के पागल हाथी को लगाम लगाएंगे, जिसको जनता कहेगी उसको बीना का प्रत्याशी बनाया जाएगा.एक दो महीने में निर्मला सप्रे की विदाई होगी, यह तय है चिंता मत करो बड़े से बड़े कोर्ट में जाना पड़े ,मैं बीजेपी को चेतावनी देता हूं जब अपने बड़े अहंकार से घमंड से ,कांग्रेस की विधायक को लोकसभा चुनाव में लेकर गए, इस्तीफा दिलाने में आपको डर क्यों लगता है. क्या कारण है कि आप जितनी ताकत से लेकर गए थे, विधायक को इतनी ताकत से लेकर आप मैदान में आओ हम चुनाव के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- ‘छत्तीसगढ़ में जल्द बनेगा पत्रकार सुरक्षा कानून', मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर सीएम साय का बड़ा बयान