होटल में लोग खा रहे थे खाना, अचानक आ घुसी बेकाबू कार, फ‍िर क्‍या हुआ?

मध्य प्रदेश के छीपानेर रोड पर एक तेज रफ्तार कार होटल में घुस गई. भीड़ ने कार में तोड़फोड़ की और चालक पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की और जांच शुरू कर दी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्‍य प्रदेश के हरदा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शाम को एक बड़ा हादसा देखने को मिला. छीपानेर रोड पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे एक होटल में जा घुसी. घटना इतनी अचानक हुई कि होटल के अंदर मौजूद लोग दहशत में आ गए. कार के टकराते ही होटल का काउंटर, फ्रिज और अंदर रखा अन्य सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

होटल संचालक छगनलाल नायक के अनुसार, उनका बेटा दुकान में ग्राहकों को सेवा दे रहा था, तभी छीपानेर की ओर से आ रही एक कार तेज रफ्तार में आई और पहले सड़क किनारे खड़े ठेले को टक्कर मार दी. ठेला चालक संभल भी नहीं पाया कि कार उससे आगे बढ़ते हुए सीधे होटल के अंदर घुस गई. हादसे में दुकान का लगभग एक लाख रुपये का सामान नष्ट हो गया.

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. गुस्साई भीड़ ने कार चालक को रोकने की कोशिश की और आक्रोश में कार के शीशे तोड़ दिए. इस दौरान स्थिति कुछ देर के लिए तनावपूर्ण रही.

होटल संचालक ने आरोप लगाया है कि कार चालक शराब के नशे में था और लापरवाही में वाहन चला रहा था. उनका कहना है कि चालक पास ही रहने वाला युवक है और मोड़ लेते समय नशे की हालत में नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई.

Advertisement

सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, क्षतिग्रस्त दुकान का पंचनामा तैयार किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में तेज रफ्तार और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisement


ये भी पढ़ें- 108 एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म, तड़प-तड़पकर मरीज की मौत, दो घंटे लेट भी पहुंची थी