तेज रफ्तार कार टक्कर मारने के बाद पलटी, फिर बाइक सवारों को रौंदा; तीन की मौत

Tikamgarh Car Accident: टीकमगढ़ जिले में एक कार ने पहले कार को टक्कर मारी. फिर पलटने के बाद कई बाइक को रौंद दिया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में ललितपुर हाइवे पर रविवार को एक तेज अनियंत्रित कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, चार लोग घायल हो गए. सभी लोग बाइक से अपने घर जा रहे थे. उन्हें कार ने पीछे से टक्कर मार दी.

जानकारी के अनुसार, टीकमगढ़ शहर के कृषि अनुसंधान कॉलेज के सामने हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर पहले एक खड़ी कार को टक्कर मारी. उसके बाद हाईवे पर जा रही चार मोटर साइकिलों को अपनी चपेट में लिया. इसमें बाइक सवार घायल हो गए. इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

कार काफी तेज गति से दौड़ रही थी. कार एक दूसरी कार को टक्कर मारने के बाद पलट गई थी, जिसके बाद उसने कई बाइक को रौंद दिया.

महिला से बदसलूकी पर दो पुलिस कर्मियों पर एफआईआर

वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो पुलिस कर्मियों पर महिला से बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगा है. आरोप है चेकिंग के दौरान महिला से दुर्व्यवहार किया गया. पीड़िता ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. महिला से बदसलूकी का आरोप हेड कॉन्स्टेबल और उसके साथी पर लगा है. मामले में दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- छात्रों को शराब पिलाने का वायरल वीडियो पर स्कूल पहुंची जांच टीम, ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ से की बात