विज्ञापन

Rewa में पहली बार डॉग शो, ग्रेट डेन, जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर और गोल्डन रिट्रीवर...को देख दंग रहे लोग

Dog Lovers : रीवा में पहली बार हुआ डॉग शो, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन विश्वविद्यालय से संबंध रीवा के पशु चिकित्सा महाविद्यालय ने कराया आयोजन. भारी तादाद में डॉग लवर्स अपने डॉग के साथ रहे मौजूद. प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए नगर निगम के अध्यक्ष वेंकटेश पांडे और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता खास तौर से मौजूद थे. 

Rewa में पहली बार डॉग शो, ग्रेट डेन, जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर और गोल्डन रिट्रीवर...को देख दंग रहे लोग

Dog Show :  एमपी के रीवा के पशु चिकित्सा महाविद्यालय में रविवार को सैकड़ों की तादाद में डॉग प्रेमी अपने डॉग के साथ नजर आए. इस दौरान ब्रीडिंग अनुशासन रिंग, फैंसी ड्रेस, फैशन शो, फ्री हेल्थ चेकअप, फ्री वैक्सीनेशन, सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस दौरान दुनिया में सबसे ऊंचा कुत्ता माना जाने वाली नस्ल का ग्रेट डेन सहित जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर, गोल्डन रिट्रीवर, पमेरेनियन देसी नस्ल के विभिन्न प्रकार के कुत्ते नजर आए. जिन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम सा उमड़ पड़ा. यहां गौर करने वाली बात है, रीवा में पहली बार डॉग शो का आयोजन किया गया था.

डॉग लवर्स दी गई ये अहम जानकारियां 

नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय से संबंध रीवा के पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय रीवा में छुट्टी के बावजूद लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही थी, जिस तरफ भी नजर जा रही थी, वहां डॉग लवर्स अपने कुत्तों के साथ मौजूद थे. वहीं, दूसरी और आयोजक भी कैंपस के अंदर आने वाले हर डॉग लवर्स को कुत्ते को किस तरीके से घर में रखना है, किस तरीके से उसकी दिनचर्या होनी चाहिए. किस तरीके से उसका वैक्सीनेशन होना चाहिए, ऐसी तमाम जानकारियां से संतुष्ट कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- 'साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान', सीएम ने दी बधाई, बचपन की स्मृतियां हुईं ताजा

पशु चिकित्सा महाविद्यालय में दिखी कई नस्लें

इस दौरान पशु चिकित्सा महाविद्यालय में कुत्तों की एक से बढ़कर एक वैरायटी नजर आई. फिर चाहे दुनिया का सबसे ऊंचा कुत्ता ग्रेट डेन हो या फिर घर में शौक के लिए पले जाने वाली पामेरियन नस्ल का हो या फिर घर की सुरक्षा के लिए जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर हो, यही सब नजर आ रहे थे. जिन्हें पशु मालिक बिल्कुल सजा ध्वज कर लेकर आए थे. आज फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में ये कुत्ते शामिल हुए. प्रतियोगिता के शुभारंभ के लिए नगर निगम के अध्यक्ष वेंकटेश पांडे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता खास तौर से मौजूद थे, हमने कुत्तों के जानकार ए पी मिश्रा और पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डीन अजीत सिंह से बात की. 

ये भी पढ़ें- बिटिया का दर्द: 'थाना प्रभारी ने मेरे बाल खींचे, मेरी मां को बुरी तरह पीटा और उन्हें गालियां दी', मुझे जस्टिस चाहिए...


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close