मां…जिसे भगवान का रूप कहा जाता है, जिसने अपने बच्चों की हर मुश्किल में ढाल बनकर रक्षा की. लेकिन जब वही मां बेटों के लालच का शिकार बन जाए, तो यह न सिर्फ समाज बल्कि इंसानियत के लिए भी शर्म की बात है. ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश के विदिशा ज़िले के त्योंदा थाना क्षेत्र के सुनेटी गांव से सामने आया है, जहां दो बेटों ने ज़मीन के लालच में अपनी 75 वर्षीय मां की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी.
छोटे बेटे बलवंत के साथ रहती थीं मानबाई
मृतका की पहचान सुनेटी गांव निवासी मानबाई चिढ़ार (75) के रूप में हुई है. मानबाई अपने छोटे बेटे बलवंत चिढ़ार के साथ रहती थीं. परिवार के पास करीब 15 बीघा जमीन थी. इसी जमीन को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि बाकी चार बेटे भी हिस्सेदारी की मांग कर रहे थे.
शनिवार देर रात इस विवाद ने खूनी रूप ले लिया. आरोप है कि मानबाई के बड़े बेटे महाराज सिंह और रामप्रसाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर मां पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए. वार इतने खतरनाक थे कि मानबाई का पूरा शरीर छलनी हो गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
आरोपी बेटे अपने साथियों सहित मौके से फरार हो गए
हत्या के बाद आरोपी बेटे अपने साथियों सहित मौके से फरार हो गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अन्य फरार बताए जा रहे हैं. एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि “जमीन विवाद के चलते मां की हत्या की गई है. आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.”
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतका का शव छोटे बेटे बलवंत को सौंप दिया. पूरे गांव में मातम पसरा है. ग्रामीणों का कहना है- “जिस मां ने जन्म दिया, उसी के हाथों में कुल्हाड़ी उठी... ऐसी औलाद भगवान किसी को न दे.”