Sonam Murder Case: सोनम की हत्या मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, हत्यारे पति को मिली उम्रकैद

Sonam murder case latest update: सोनम हत्या मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. आरोपी पति अवधेश को अपनी पत्नी सोनम की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही 2000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर

Sonam Murder Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में दो साल पहले धारदार हथियार से अपनी पत्नी सोनम (Sonam Murder) की हत्या करने के आरोपी अवधेश को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. विशेष न्यायाधीश केशव सिंह ने पति अवधेश वंशकार (29) पर दो हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. 

अचानक हुई लड़ाई और... 

अपर लोक अभियोजक सुनील पाठक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 10 फरवरी 2023 को बहोड़ापुर क्षेत्र मे स्थित निवास पर अवधेश और पत्नी सोनम अकेले थे. अवधेश की मां काम से बाहर गई हुई थी. अवधेश और सोनम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद यह मामला इतना बढ़ गया कि अवधेश ने धारदार हथियार से सोनम की हत्या कर दी. घटना की रिपोर्ट 10 फरवरी 2023 को पुलिस थाना बहोड़ापुर में दर्ज कराई गई. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना दिनांक से ही अवधेश जेल में है. 

Advertisement

अदालत ने क्या कहा? 

न्यायालय ने आदेश में कहा कि मृतका का शव आरोपी के घर पर मिलना, दोनों के बीच विवाद होना व अन्य कई ऐसे साक्ष्य हैं जो ये स्पष्ट रूप से सिद्ध करने के लिए पर्याप्त हैं कि अवधेश ने ही पत्नी सोनम की हत्या की है. साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को आजन्म कारावास और दो हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Plane Crash: जो विमान क्रैश हुआ वो 11 साल पुराना था, हादसे के बाद यूं मचा कोहराम