Murder Case Investigation Day 4: इंदौर में सोनम-राजा केस में शिलांग पुलिस की जांच जारी, क्राइम ब्रांच कर रही मदद

Shilong Police Investigation: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलांग पुलिस लगातार जांच कर रही है. आज इस जांच की चौथा दिन है. शिलांग पुलिस इंदौर में इस मामले की क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंदौर में शिलांग पुलिस का इन्वेस्टिगेशन लगातार जारी

Shilong Police in Indore: राजा रघुवंशी की हत्या मामले (Raja Raghuvanshi Murder Case) में हर दिन एक नया मोड़ सामने आ रहा है. कभी उसके मायके का वीडियो सामने आ रहा है, कभी सगाई की वीडियो तो कभी ससुराल से उसकी विदाई का वीडियो... इन सबके बीच, फिलहाल, मध्य प्रदेश (Madhyas Pradesh) के इंदौर (Indore) में शिलांग पुलिस पिछले चार दिन से लगातार जांच कर रही है. इसमें हर एंगल से परिजनों से और केस से संबंधित सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

कड़ियां जोड़ने का हो रहा प्रयास

शिलांग पुलिस का इंदौर में इन्वेस्टिगेशन का आज चौथा दिन है. लगातार इंदौर में कड़ियां जोड़ने का पुलिस प्रयास कर रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच की भी एक टीम बनाई गई है. बता दें कि शिलांग पुलिस ने राजा के हत्या मामले में उसकी पत्नी सोनम और प्रेमी राज कुशवाहा को आरोपी माना है और उसी के एंगल से जांच जारी है.

राजा हत्या मामले में हवाला का एंगल?

राजा हत्याकांड मामले में हवाला मामले पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर सवाल पूछे जाने पर राजेश दंडोतिया ने कहा कि यह सब इन्वेस्टिगेशन का हिस्सा है और शिलांग पुलिस उसे खुद कर रहीं है. इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम उन्हें सिर्फ असिस्ट कर रहीं है. हालांकि, शिलांग पुलिस के इन्वेस्टिगेशन पर जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी. इसके पहले इंदौर पुलिस ने कुछ भी बताने से मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें :- Operation Sindhu: ईरान में फंसे 290 भारतीयों को लेकर वापस लौटी तीसरी स्पेशल फ्लाइट, लोगों ने लगाए हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे

Advertisement

नया वीडियो आया सामने

सोनम का अब एक नया वीडियो लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें सोनम शादी के चार दिन बाद रस्म पूरी करने अपने मायके के लिए राजा के घर से विदा हो रही है. यह वीडियो 15 मई का है और राजा के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुआ था. वीडियो में सोनम घूंघट में नजर आ रही है. वीडियो में सभी परिजनों के साथ राजा और पूरा परिवार सोनम को विदा करते हुए दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- Baloda Bazar News: पहले सरपंच पर किया टांगी से हमला, फिर खुद ही खा लिया जहर! जानें - पूरा मामला

Advertisement