FD के पैसे के लिए बेटे ने पिता को मार डाला, रची झूठी कहानी पर पड़ोसी ने यूं पहुंचा दिया सलाखों के पीछे !

धार के सादलपुर थाना क्षेत्र के छोटे से गांव गुणावद में रविवार की सुबह खबर फैली, रूपसिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. बुजुर्ग की लाश घर में पड़ी थी और परिवार वालों की जुबान पर बस एक ही कहानी थी- “छत से गिर गए”. गांव वाले भी सिर हिलाकर रह गए, हादसे होते रहते हैं, किसे शक होता? लेकिन पुलिस की नज़र इतनी सीधी नहीं थी, उन्हें ये हादसा हजम नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Dhar Crime News: धार के सादलपुर थाना क्षेत्र के छोटे से गांव गुणावद में रविवार की सुबह खबर फैली, रूपसिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. बुजुर्ग की लाश घर में पड़ी थी और परिवार वालों की जुबान पर बस एक ही कहानी थी- “छत से गिर गए”. गांव वाले भी सिर हिलाकर रह गए, हादसे होते रहते हैं, किसे शक होता? लेकिन पुलिस की नज़र इतनी सीधी नहीं थी, उन्हें ये हादसा हजम नहीं हुआ. शव देखकर शक हुआ, खून के धब्बे, सिर पर गहरी चोट. यानि मामला इतना सीधा नहीं था जितना बताया जा रहा था, लिहाजा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. और फिर जो सच सामने आया, उसने पूरे गांव को दहलाकर रख दिया. यह कोई दुर्घटना नहीं थी, यह हत्या थी.

रूपसिंह की मौत छत से गिरने से नहीं, बल्कि सिर फट जाने से हुई थी. किसी ने लकड़ी के डंडे से वार किया था, ऐसे में अब सवाल ये था कि हमला किसने किया? और क्यों? तफ्तीश गहराई में गई तो खून के धब्बे, चश्मदीद की गवाही और रुपयों का लालच सब जुड़कर एक ही नाम पर टिक गए- बबलू यानी रूप सिंह का बेटा. वही बेटा, जिसकी परवरिश के लिए पिता ने दिन-रात खून-पसीना बहाया पर आज वो पिता का कातिल बन चुका था, लेकिन सवाल था क्यों?

बबलू का एक्सीडेंट हुआ..सबकुछ बदल गया

दरअसल कुछ साल पहले बबलू का एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उसने अपना पैर गंवा दिया था. हादसे की वजह से बबलू को लाखों की बीमा राशि मिली, जिसे उसके पिता ने भविष्य के लिए FD में डाल दी. लेकिन उसके पिता को क्या पता था कि यही रकम एक दिन उसकी मौत की वजह बन जाएगी. उस हादसे के बाद बबलू को अपनी जिंदगी अधूरी लगने लगी और वो नशे का आदि हो गया. इसी वजह से दोनों पिता-पुत्र के बीच कई बार विवाद भी देखने को मिला.

छत डालने की बात पर हुआ विवाद

कुछ ही दिनों बाद घर की छत डालने की बात हुई तो बबलू ने पिता से FD तुड़वाने के लिए कहा लेकिन पिता ने साफ इनकार कर दिया. इसी तनाव में रात के वक्त में बबलू शराब पीकर घर लौटा था, उसी पैसे को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी, बात इतनी बढ़ी की नशे की हालत में बबलू ने पिता पर डंडे से हमला कर दिया. चंद सेकंड में पिता की सांसें थम गईं. जिसने उसकी परवरिश की, इलाज करवाया, उसका भविष्य सुरक्षित किया, उसी को उसने अपने हाथों मौत की नींद सुला दिया. परिवार को कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने छत से गिरने की कहानी गढ़ दी, लेकिन उनको ये अंदाजा नहीं था कि पिता-पुत्र की बहसबाजी के दौरान पड़ोसी सब देख और सुन रहा था.

Advertisement

चश्मदीद पड़ोसी ने खोल दिया राज

अगली सुबह जब पुलिस ने पूछताछ की तो चश्मदीद ने सारी कहानी बता दी. एडिशनल एसपी विजय कुमार डावर ने साफ कहा कि “क्लेम की राशि को लेकर विवाद था, हत्या बेटे बबलू ने ही की और बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना सिर्फ एक केस फाइल नहीं, आईना है. जब पैसे की भूख और नशे की सनक हावी हो जाए, तो घर में सिर्फ दीवारें रह जाती हैं, रिश्ते दम तोड़ जाते हैं. और एक पल का गुस्सा जिंदगी भर का गम दे जाता है.

Topics mentioned in this article