Social Media Patrolling: सोशल मीडिया बनी पुलिस के लिए वरदान, अवैध हथियार खरीदने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

Ratlam Crime News: सोशल मीडिया पेट्रोलिंग की मदद से रतलाम पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाले चार गिरफ्तार किए हैं. इनके पास से कुल  पांच पिस्टल सहित, 1 देसी कट्टा पकड़ा गया है. मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रतलाम पुलिस के हत्थे चढ़े चार आरोपी

Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) जिले में पुलिस को सोशल मीडिया से चार आरोपियों को पकड़ने में मदद मिली है. ऑनलाइन स्टेटस लगाकर अवैध हथियार की खरीदी और बिक्री करने वालों को पुलिस ने पकड़ा है. इस मामले में एक नाबालिग भी शामिल है. इन चारों से पुलिस ने पांच देसी पिस्टल सहित एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त किए हैं. ये सभी हथियार धार जिले के गंधवानी से खरीद कर ले गए थे.

रतलाम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

ऐसे करते थे अवैध व्यापार

आरोपी सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाकर अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करते थे. ये बदमाश धार के गंधवानी से अवैध हथियार खरीदकर, ऊंचे दामों पर इसे रतलाम और आसपास के क्षेत्र में बेचते थे. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन चारों को बिलपांक टोल टैक्स के पास से पकड़ा हैं. इन सभी की उम्र कम है और यह लोग सिर्फ स्टेटस सिंबल और दोस्तों में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए हथियारों का शौक रखते थे. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें :- बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

पूछताछ में बताई सच्चाई

पुलिस पूछताछ में सभी आरोपियों ने दो पिस्टल ग्राम जैतपाड़ा के खेत में छुपाकर रखने की जानकारी दी. आरोपी द्वारा दिए गए सूचना पर दो पिस्टल और जब्त किए गए हैं. आरोपियों ने धार जिले के कानवन निवासी राहुल नामक व्यक्ति से हथियार लाने के बारे में बताया. पुलिस अब राहुल की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें :- Budget 2025: नए केंद्रीय बजट पर एमपी के वित्त मंत्री ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा-सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला बजट

Advertisement