Tanya Mittal News: तान्या मित्तल के खिलाफ शिकायत करने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने आरोप लगाया है कि अब उन पर शिकायत वापस लेने के लिए धमकाने के साथ दबाव डाला जा रहा है. उसने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को ईमेल के जरिए शिकायत की है और सुरक्षा की गुहार लगाई है. उसने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी भेजी है, जिसमें कोई युवक फैजान को धमकाते हुए नजर आ रहा है.
दरअसल, फैजान ने अक्टूबर में बिग बॉस फेम तान्या मित्तल के खिलाफ झूठ बोलकर ग्वालियर की छवि खराब करने की शिकायत की थी, जिसमें कहा था कि बिग बॉस (Big Boss 19) में तान्या मित्तल झूठी बातें कर रही हैं और ग्वालियर का नाम बदनाम कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने तान्या के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने की मांग की. हालांकि, इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
अब फैजान ने सीएम को भेजे शिकायती ईमेल में कहा कि उन्हें कॉल करके धमकाया जा रहा है. फैजान का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है. धमकाने वाले आरोपी कह रहे हैं कि अगर शिकायत वापस नहीं ली तो बुरा हश्र करेंगे. उसने ईमेल के जरिए सुरक्षा की गुहार लगाई है.
शो में तान्या से मिलने पहुंचे उनके भाई
फैमिली वीक में बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल से मिलने उनके भाई ने एंट्री ली. मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में बिग बॉस हाउस में तान्या मित्तल के भाई उनके पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, तान्या को इमोशनल होते हुए भी देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- बाइक फिसलने से घायल युवक तड़फते रहे, भीड़ इलाज दिलाने की जगह मोबाइल से वीडियो बनाती रही, एक की मौत