खौफनाक! कमेंट से भड़की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर, इंदौर में दोस्तों के साथ मिलकर युवक का कर दिया कत्ल

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से एक हत्या का मामला सामने आया है, जहां आरोपियों को एक महिला मित्र पर किए गए कमेंट को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की जान चली गई. इसमें सीजिंग एजेंट को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गिरफ्तार तीनों आरोपी और मृतक यश.

मध्य प्रदेश के इंदौर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि कमेंट को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर युवती ने एक युवक की हत्या करा दी. वारदात के दौरान वह अपने दोस्तों के साथ ही रही थी. पुलिस ने युवती को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

ये है पूरा मामला

डीसीपी आनंद कलादगी ने बताया कि मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान यश भान (25) के रूप में हुई है, जो सीजिंग एजेंट था. यश 60 फीट रोड इलाके में किराये पर रहता था. वह हाल ही में शिफ्ट हुआ था. उसकी जान पहचान वहीं रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर चारू परदेशी से थी. दोनों के बीत बातचीत भी होती थी और कभी-कभी विवाद भी हो जाता था. उस दिन चारू को लेकर यश ने कमेंट कर दिया था, इसी को लेकर वह आगबबूला हो गई थी.

कमेंट को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. युवती ने यह बात अपने दोस्तों पीयूष, ईश्वर और एक अन्य युवक को भी बताई थी.

रात को साढ़े 12 बजे मिलने की हुई बात

कमेंट को लेकर युवती और यश के बीच मिलने की बात हुई. युवती ने युवक को रात लगभग 12:30 बजे मिलने के लिए बुलाया. उस दौरान उसके अन्य दोस्त ईश्वर, पीयूश और तीसरा युवक भी था. सभी आरोपी एक कार में सवार थे. उन्होंने यश को भी कार में बैठा लिया.

Advertisement

कार में बैठाकर यश को चाकू से गोदा

इस दौरान कमेंट को लेकर बातचीत होने लगी, तभी विवाद इतना बढ़ गया कि ईश्वर ने यश के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. यह घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में ही सांची पाइंट के पास हुई. इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए. घायल हालत में यश को आदित्य अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत होने की वजह से रेफर कर दिया. हालांकि, उसकी थोड़ी देर बाद मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- इंदौर में डेंटल कॉलेज की 3 छात्राएं सस्पेंड, जूनियर्स को रैगिंग का बनाया शिकार

उज्जैन से आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस को हत्यारोपियों का पता चल गया. उन्होंने तुरंत उनका मोबाइल ट्रेस किया, जिनकी लोकेशन उज्जैन में मिली. इस दौरान पुलिस की एक तुरंत रवाना हो गई और चारू, ईश्वर, पीयूष सहित चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर इंदौर ले आई.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे हत्या की वजह पता चल सके. वहीं, मृतक यश के खिलाफ कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर मयंक, रायपुर गोलीकांड में करेगा खुलासे