विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2025

महाकुंभ भगदड़ में MP से अब तक 4 की मौत, उमेश सराठे का शव पहुंचा नर्मदापुरम...परिवार की बंध गई सिसकियां

Mahakubh MP Death Toll: महाकुंभ भगदड़ में उमेश सराठे की भीड़ में दबने से मौत हुई थी. उनका शव को उनके साथ गये परिजन मरोड़ा लेकर आए. जैसे ही शव मृतक का शव गांव पहुंचा, मृतक परिवार की सिसकियां बंध गईं. मृतक के दो बेटे और एक बेटी है.सराठे का अंतिम संस्कार नर्मदापुरम में किया जाएगा.

महाकुंभ भगदड़ में MP से अब तक 4 की मौत, उमेश सराठे का शव पहुंचा नर्मदापुरम...परिवार की बंध गई सिसकियां
Mahkumbh Death MP toll

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ में दुर्घटना के शिकार हुए मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के उमेश  सराठे आज यानी गुरुवार को नर्मदापुरम स्थित उनके गांव मरोड़ा पहुंच गया. उमेश सराठे के साथ मध्य प्रदेश में महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है, इनमें ग्वालियर जिले से एक और छत्तरपुर जिले से दो मृतक शामिल हैं, जबकि महाकुंभ गए ग्वालियर का एक शख्स लापता है.

अयोध्या और काशी में भी प्रयागराज महाकुंभ जैसे हालात, राम मंदिर ट्रस्ट को श्रद्धालुओं से करनी पड़ी अपील

प्रयागराज महाकुंभ में 28-29 जनवरी की रात को मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम नोज इलाके में मची भगदड़ में आधिकारिक रूप से कुल 30 लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए थे. भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं का प्रयागराज के विभिन्न  अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

रिश्तेदारों के साथ महाकुंभ स्नान करने 27 जनवरी को गए थे उमेश सराठे

मृतक उमेश सराठे अपने रिश्तेदारों के साथ महाकुंभ स्नान करने 27 जनवरी को गए थे. उनके साथ प्रयागराज महाकुंभ में पप्पू सराठे, रामस्वरूप सराठे, बल्ला सराठे, रतन लाल सराठे,सुदामा सराठे स्नान करने गए थे, बाकी सभी ठीक है. मृतक को छोड़कर सभी सोहागपुर के पास अजब गांव के निवासी है.

महाकुंभ भगदड़ में उमेश सराठे की भीड़ में दबने से हुई थी मौत

रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ भगदड़ में उमेश सराठे की भीड़ में दबने से मौत हुई थी. उनका शव को उनके साथ गये परिजनों ने प्रयागराज से मरोड़ा लेकर आए. जैसे ही शव मृतक का शव गांव पहुंचा, मृतक परिवार की सिसकियां बंध गईं. मृतक सराठे के दो बेटे और एक बेटी है.उमेश सराठे का अंतिम संस्कार आज नर्मदापुरम में किया जाएगा.

Untouchability Case: दलित की नाई ने हजामत नहीं बनाई, तो दर्जनों पहुंच गए थाने...जानिए पूरा मामला?

महाकुंभ भगदड़ में उमेश सराठे की भीड़ में दबने से मौत हुई थी. उनका शव को उनके साथ गये परिजन मरोड़ा लेकर आए. जैसे ही शव मृतक का शव गांव पहुंचा, मृतक परिवार की सिसकियां बंध गईं. मृतक के दो बेटे और एक बेटी है.सराठे का अंतिम संस्कार नर्मदापुरम में किया जाएगा.

ग्वालियर के 49 वर्षीय कामता बघेल की मौत की आई थी खबर

इससे पहले, प्रयागराज महाकुंभ में ग्वालियर के एक युवक की मौत खबर सामने आई थी. छह साथियों के साथ महाकुंभ गए ग्वालियर के कामता बघेल टेकनपुर के रहने वाले थे. 49 वर्षीय कामता बघेल प्रयागराज में मौनी अमास्या स्नान के दौरान मची भगदड़ में भीड़ में दबने के चलते मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें-आकाश कन्नोजिया पर टूटा दुखों का पहाड़, अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोप में हुआ था गिरफ्तार, लेकिन...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close