इंदौर की बहू बनेंगी स्मृति मंधाना, शादी से पहले ससुराल में खेलेंगी मैच, कौन हैं मंगेतर पलाश मुच्छल?

भारतीय women’s cricket team की उपकप्तान Smriti Mandhana जल्द ही Indore के Palash Muchhal से शादी करेंगी. शादी से पहले 19 अक्टूबर 2025 को Holkar Stadium, Indore में होने वाले Women’s ODI World Cup मैच में वह India vs England खेलेंगी. Palash एक Indian music composer and film producer हैं, जिन्होंने charity stage shows के जरिए हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की मदद की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Smriti Mandhana Wedding Indore: भारतीय मह‍िला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना जल्‍द ही मध्‍य प्रदेश के इंदौर की बहू बनने वाली हैं. इंदौर के पलाश मुच्छल के संग स्मृति मंधाना सात फेरे लेंगी, मगर इससे पहले स्मृति मंधाना अपने होने वाले 'ससुराल' में इंटरनेशनल मैच खेलती नजर आएगी. 

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी की डेट तो अभी फ‍िक्‍स नहीं हुई है, मगर शादी से पहले स्मृति मंधाना का अपने 'ससुराल' इंदौर मैच तय हो गया है. 19 अक्‍टूबर 2025 को इंदौर के होलकर स्‍टेड‍ियम में होने वाले मह‍िला वनडे व‍िश्‍वकप 2025 के भारत-इंग्‍लैंड मैच में स्मृति मंधाना भी खेलेगी. पलाश का पूरा परिवार भी मैच देखने पहुंचेगा. मंधाना भी यह मैच खेलने के ल‍िए इंदौर पहुंच चुकी हैं. 

Smriti Mandhana-Palash Muchhal relationship: स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की सगाई कब हुई? 

पलाश मुच्‍छल की बड़ी बहन यानी स्मृति मंधाना की होने वाली ननद पलक भी एक भारतीय पार्श्व गायिका और गीतकार हैं. सालभर पहले पलक मुच्‍छल की शादी हुई थी, तब स्मृति और पलाश की सगाई भी हुई थी. अब जल्‍द ही ये दोनों भी व‍िवाह बंधन में बंधने वाले हैं. 

Photo Credit: Insta@palash_muchhal

Who is Palash Muchhal: पलाश मुच्छल क्‍या काम करते हैं? 

पलाश मुच्छल भारतीय संगीतकार और फ‍िल्‍म न‍िर्माता हैं. खास बात है क‍ि पलाश अपनी बहन पलक के साथ म‍िलकर हृदय रोग के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की ज़रूरत वाले गरीब बच्चों के लिए धन जुटाने हेतु भारत और विदेशों में स्टेज शो करते हैं. उन्होंने अपने चैरिटी शो के ज़रिए 25 मिलियन रुपये (390,000 अमेरिकी डॉलर) से ज्‍यादा जुटाकर हृदय रोगों से पीड़ित 885 बच्चों की जान बचाने में मदद कर चुके हैं. 

Advertisement

Smriti Mandhana in-laws: स्मृति मंधाना के सास-ससुर कौन हैं? 

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की सास का नाम अमिता मुच्‍छल है. ये हाउसवाइफ हैं. जबक‍ि ससुर राजकुमार मुच्‍छल न‍िजी कंपनी में काम करते हैं. स्मृति और पलाश साल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही एक कार्यक्रम में खुद तलाश ने स्मृति व अपने र‍िश्‍ते को कन्‍फर्म क‍िया है. भारतीय टीम के मैच और मंधाना से जुड़े सवाल को लेकर पलाश ने कहा कि स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी. 

Photo Credit: Insta@palash_muchhal

पलाश से एक साल छोटी हैं स्मृति 

पलाश मुच्छल का जन्‍म इंदौर में  22 मई 1995 को हुआ है. जबक‍ि स्मृति मंधाना मुंबई की रहने वाली हैं. स्मृति मंधाना का जन्‍म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ है. दोनों की उम्र में एक साल का अंतर है. स्मृति अपने होने वाले पत‍ि पलाश से एक साल छोटी हैं. 

Advertisement

Palash Muchhal Career: पलाश मुच्छल के करियर पर एक नजर

इंदौर के युवा संगीतकार पलाश मुच्छल ने बेहद कम उम्र में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 28 मार्च 2014 को रिलीज़ हुई फिल्म ‘ढिश्कियाऊं' से की, जिसमें उन्होंने संगीत दिया. इसके बाद उन्होंने ‘भूतनाथ रिटर्न्स', ‘ढिश्कियाऊं', ‘अमित साहनी की लिस्ट' और ‘मुसाफिर' जैसी फिल्मों के लिए भी संगीत तैयार किया. 

पलाश मुच्छल के प्रसिद्ध गानों में भूतनाथ रिटर्न्स का ‘पार्टी तो बनती है', ढिश्कियाऊं का ‘तू ही है आशिकी', अमित साहनी की लिस्ट का ‘व्हाट द फार्क' और ‘मुसाफिर' शीर्षक गीत शामिल हैं. संगीत के साथ-साथ पलाश ने अभिनय में भी हाथ आजमाया और आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘खेलें हम जी जान से' में झुनकू की भूमिका निभाई, जिसमें अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे.

Advertisement

फिल्मों के अलावा पलाश मुच्छल ने कई लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो भी बनाए जिनमें 2017 में ‘तू जो कहे' (पार्थ समथान और अनमोल मलिक अभिनीत), 2018 में ‘निशा' (पार्थ समथान और चार्ली चौहान अभिनीत) और ‘फैंस नहीं फ्रेंड्स' (पार्थ समथान, नीति टेलर और वरुण शर्मा अभिनीत) शामिल हैं. यह आखिरी वीडियो उन्होंने अपने प्रशंसकों को समर्पित किया था.

सिर्फ 18 साल की उम्र में बॉलीवुड के सबसे कम उम्र के संगीतकार बनने वाले पलाश मुच्छल का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. संगीत के साथ उनका टेलीविजन सफर भी खास रहा है. उन्होंने ‘एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' और ‘शाबाश इंडिया' जैसे टीवी शोज़ में भाग लिया, जहां वे अपने सिर, ठोड़ी और घुटनों से कीबोर्ड बजाने की अनोखी कला के लिए चर्चित हुए. 

Photo Credit: Insta@palash_muchhal

Smriti Mandhana Career: स्मृति मंधाना के करियर पर एक नजर

स्मृति मंधाना को क्र‍िकेट के सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला के रूप में जाना जाता है और उनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज़्यादा रन और सबसे ज़्यादा 50 से अध‍िक स्कोर का रिकॉर्ड है.

मंधाना ने विराट कोहली का रिकॉर्ड पीछे छोड़ते हुए किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज़ वनडे शतक का कीर्तिमान भी बनाया है और उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा शतक और वनडे शतक हैं. महिला प्रीमियर लीग में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलती हैं और घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. 

स्मृति मंधाना ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें 2018 में बीसीसीआई के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का पुरस्कार, आईसीसी के क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2018, 2022), वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2025) और टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामांकन शामिल हैं. स्मृति का जन्म मुंबई में एक मारवाड़ी हिंदू परिवार में हुआ था, 

स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना रासायनिक व्यवसाय से जुड़े हैं और माता स्मिता मंधाना गृहिणी हैं. दो साल की उम्र में उनका परिवार सांगली (महाराष्ट्र) के माधवनगर में बस गया, जहाँ उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और चिंतामन राव कॉलेज ऑफ कॉमर्स से आगे की पढ़ाई की.
 

Topics mentioned in this article