भाई-बहन के साथ बकरी चराने गया था इब्राहिम, तालाब में डूबने से 9 साल के बच्चे की मौत

Neemuch Crime News: नीमच जिले में तालाब में डूबने से एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई. बकरियां चराने गए बच्चे का चलते समय पैर फिसला और वो पानी में गिर गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

Neemuch Death News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच जिले में एक 9 साल के मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई. जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर रामपुरा नगर में स्थित छोटा तालाब में 9 साल का बच्चा डूब गया. घटना शनिवार दोपहर 3:30 बजे की बताई गई है. मृतक इब्राहिम पिता मुबारिक खान हवेलीसात का रहने वाला था. घटना के बाद बच्चे के शव को निकालने में तीन घंटे की मशक्कत करनी पड़ी.

भाई-बहन के साथ गया था तालाब के पास

इब्राहिम अपने भाई और बहन के साथ तालाब के किनारे बकरियां चरा रहा था. रंगरेज समाज की मस्जिद के पीछे बनी पाल पर चलते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वो गहरे पानी में जा गिरा. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बालक को बचाने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें :- कई महीनों से NH का निर्माण कार्य अधूरा, एक ही बारिश में खुली पोल! सड़क से गुजरना हुआ दूभर

तीन घंटे बाद हो पाया रेस्क्यू

करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद कहार भोई समाज के दूधमल जी कहार ने बलिए की मदद से बच्चे का शव बाहर निकाला. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. इस घटना से पूरे गांव में शोक है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- कोई कपड़े में बांधकर शवों के चिथड़ों को तो कोई बिना सिर का धड़ ले गया ... फिर ताजा हुए चिंगावरम नक्सली हमले के जख्म 

Topics mentioned in this article