Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. देश भर में इसे लेकर चर्चाओं का दौर भी जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश के रतलाम का नजारा भी काफी बदला-बदला है. दरअसल, यहां की दीवारों में देशभक्ति की झलक साफ देखी जा सकती है.
रतलाम शहर के विभिन्न हिस्सों में "ऑपरेशन सिंदूर" से जुड़ी भावनाएं दीवारों पर चित्र और नारों के रूप में उभर कर सामने आई हैं. इन नारों में सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करने वाला संदेश है, "यह नया भारत है, घर में घुस कर मारता है."
सेना के ऑपरेशन की तारीफ
दीवारों पर लिखे गए यह शब्द हाल ही में भारतीय सेना द्वारा किए गए सफल सैन्य अभियान "ऑपरेशन सिंदूर" की ओर इशारा करते हैं, जिसे देश की सुरक्षा और आत्मसम्मान का प्रतीक माना जा रहा है. स्थानीय लोगों में देशभक्ति की भावना चरम पर है और युवाओं द्वारा इन नारों को लिखना, देश के प्रति उनकी जागरूकता और समर्थन को दर्शाता है.
क्या बोला नगर निगम और प्रशासन?
नगर निगम और प्रशासन ने इस अभिव्यक्ति को स्वैच्छिक देशभक्ति की भावना बताया है, रतलाम में दीवारों पर उभरे यह नारे वर्तमान भारत की नीतियों और सोच को दर्शाते हैं– एक ऐसा देश जो अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करता.
ये भी पढ़ें: ‘मुझे जहर खिलाया...', इंस्टाग्राम पर प्यार, धोखा और कत्ल, मरने से पहले क्या बोला मिथुन?