MP: टीचर ने तीसरी कक्षा की बच्ची के उखाड़ दिए बाल, फीस जमा नहीं करने पर पार की क्रूरता की हदें 

MP News: प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को स्कूल की फीस जमा न होने पर भयानक सजा दी. उसके सिर के कुछ बाल ही उखाड़ दिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली में निजी विद्यालय के टीचर ने पार क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. छात्रा के परिजनों ने फीस जमा नहीं की तो बच्ची के बाल ही उखाड़ दिए.इतना ही नहीं उसे परीक्षा तक में बैठने नहीं दिया. ये मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.  

ये है मामला 

सिंगरौली जिले की एक प्राइवेट स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका का अमानवीय चेहरा और क्रूरता दिखाने वाली तस्वीर सामने आई है. एक शिक्षका ने कक्षा 3 में पढ़ने वाली छात्रा को स्कूल की फीस जमा न होने पर इतनी भयानक सजा दी कि उसके सिर के कुछ बाल ही उखाड़ दिए. 

जिले के बिहरा गांव के रहने वाले बृजेश दुबे ने बताया कि मेरी बेटी निजी स्कूल पडनिया की कक्षा तीसरी की छात्रा है. मैं आर्थिक तंगी की वजह से स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाया. इस वजह से 

जिस वजह से स्कूल की शिक्षिका लक्ष्मी मिश्रा ने बेटी को प्रताड़ित किया. उसके कान के ऊपर के बाल को उखाड़ दिए. इतना ही नहीं उसे परीक्षा तक में बैठने नहीं दिया. इसकी जानकारी घर आकर बेटी ने दी. मेरी बेटी का साल बर्बाद हो गया.

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में छिपा हुआ था बांग्लादेशी प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने पकड़ कर लड़के पर दर्ज किया ये मामला

Advertisement

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

इधर पूरा मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन भी एक्शन की तैयारी में है. इस मामले को लेकर सिंगरौली कलेक्टर चंदशेखर शुक्ला ने कहा कि शिक्षा अधिकारी को इस मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है,आज इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें Big Accident: सड़क के किनारे खड़े 5 मजदूरों को बोलेरो जीप ने कुचला, एक महिला की मौत

Advertisement


 

Topics mentioned in this article