Gangrape Case: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के ओडगढी जंगल में दो नाबालिग बहनों के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है. तीन अज्ञात बाइक सवारों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. हैवानियत की वारदात उस समय हुई जब दोनों बहनें अपने रिश्तेदारों के साथ मौसी के घर जा रही थीं. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग लड़कियां अपने जीजा के भाई के साथ दो बाइकों में सवार थी. पीड़िता अपनी मौसी के घर जा रही थी. रास्ते में तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. जब वे ओडगढी के जंगल में पहुंचे तो आरोपियों ने अपना असली रंग दिखाया.
मोबाइल भी छीनकर भागे
जंगल में पहुंचते ही आरोपियों ने बाइक से उन लोगों का रास्ता रोक दिया. इसके बाद रिश्तेदारों से मारपीट करते हुए दोनों नाबालिग बहनों को जंगल की ओर घसीट कर ले गए. वहां आरोपियों ने बारी-बारी से उनके साथ जबरन दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में हुआ बछिया का जन्म, CM ने नाम रखा 'कमला'
ये भी पढ़ें मासूम बच्चों के साथ थाने पहुंची महिलाओं ने पेट्रोल छिड़क की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप, जानें वजह