Conman Father Son Arrested: सिंगरौली जिले के एक पिता-पुत्र और उसके साथी को पुलिस ने जिला कलेक्टर के साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. पिता-पुत्र और उसके साथी फर्जी मुख्य सचिव बनकर जिला कलेक्टर को फोन कर कलेक्टर से करोड़ों की योजनाओं के बजट को मंजूरी देने के लिए दवाब बना रहे थे
ये भी पढ़ें-मोंथा से सावधान, मध्य प्रदेश पहुंचा चक्रवातीय तूफान, एमपी के 11 जिलों में भेजा गया भारी बारिश का अलर्ट!
फर्जी मुख्य सचिव बनकर कलेक्टर को फोन करने वाले पिता-पुत्र पकड़े गए
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पिता-पुत्र ने अपने एक साथी के साथ मिलकर फर्जी मुख्य सचिव बनकर कलेक्टर को फोन किया था. उन्होंने कलेक्टर से तीनों जनपद पंचायत क्षेत्र बैढन, देवसर, चितरंगी की 93 शालाओं में लगभग साढ़े 4 करोड़ का बजट डीएमएफ से पास कराने के लिए दबाव बनाया, लेकिन कलेक्टर की समझदारी से तीनों पकड़े गए.
करोड़ों का बजट पास कराने के लिए कलेक्टर गौरव बैंनल के पास भेजा था
गिरफ्तार पिता-पुत्र और उसकी साथी की पहचान क्रमशः सचिन मिश्रा, बीपी मिश्रा और सचिंद्र मिश्रा के रूप में हुई है. तीनों ने फर्जी मुख्य सचिव बनकर भोपाल से फोन किया और अपने पिता बीपी मिश्रा और साथी सचिंद्र तिवारी को जिला कलेक्टर गौरव बैंनल के पास करोड़ों की योजना का बजट पास कराने के लए सिंगरौली भेजा था.
ये भी पढ़ें-Farmer Brutal Murder Case: निष्कासित बीजेपी नेता महेंद्र नागर गिरफ्तार, अब तक पकड़े गए चार, 10 अभी भी फरार
सचिन मिश्रा को भोपाल और साथी सचिंद्र मिश्रा को बैढन से गिरफ्तार किया
कलेक्टर की शिकायत पर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पिता बीपी मिश्रा, बेटा सचिन मिश्रा को भोपाल से गिरफ्तार किया और उसके साथी सचिंद्र मिश्रा को बैढन से गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से कार्यालय कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सिंगरौली का पत्र भी मिला है.