Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक पति ने अपनी पत्नी का किसी गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया.वीडियो वायरल होने के बाद जब पीड़ित पत्नी अपनी शिकायत लेकर थाने गई, तो आरोप है कि पुलिस ने उसकी एक न सुनी और कोई कार्रवाई नहीं की और जब हर तरफ से नाउम्मीदी मिली, तो महिला ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की है.
ये है मामला
जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के ओडगढ़ी गांव निवासी विजय को अपनी पत्नी पर किसी और गैर मर्द के साथ अवैध संबंध होने का शक था. एक दिन उसने रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया... और अपने शक को यकीन में बदलते देख, उसने सब कुछ अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद से ही पति-पत्नी में विवाद शुरू हुआ, विवाद के बाद पत्नी मायके में जाकर रहने लगी, पत्नी का आशिक संजय सिंह उसके पति को झूठे आरोप लगाकर जेल भेजवा दिया और पुलिस को बताया कि आरोपी की पत्नी के साथ उसका कोई संबंध नहीं है, वह तो उसे जानता भी नहीं है.
फिर क्या था इसी बात को साबित करने के लिए महिला के पति विजय दुबे ने अपनी ही पत्नी का किसी गैर मर्द यानी संजय सिंह के साथ अवैध संबंध होने का ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया, लेकिन इस ऑडियो ,वीडियो का इस्तेमाल उसने कानून के लिए नहीं, बल्कि इंतकाम के लिए किया.
गुस्से और नफरत में अंधे पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को सबक सिखाने के लिए उसका बातचीत का ऑडियो,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया .ये ऑडियो वीडियो आग की तरह फैला. इज्जत तार-तार होते देख, पत्नी... हिम्मत जुटाकर मदद के लिए पुलिस के पास पहुंची. उसने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई, पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाही और उस वायरल वीडियो को तुरंत हटाने की गुहार लगाई.
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
लेकिन आरोप है कि यहां उसे इंसाफ नहीं मिला. पुलिस ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. पीड़ित महिला थाने से लेकर एसपी कार्यालय के चक्कर काटती रही, लेकिन उसकी शिकायत फाइलों में दबकर रह गई.एक तरफ पति की करतूत से हुई बदनामी और दूसरी तरफ इंसाफ के रखवालों की बेरुखी. जब महिला को लगा कि अब उसके पास बचने का, अपनी इज्जत बचाने का कोई रास्ता नहीं है, तो उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया.
पुलिस ने दिया ये बयान
महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. गनीमत रही कि परिवार वालों ने उसे वक्त पर अस्पताल पहुंचा दिया, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. नगर पुलिस अधीक्षक पुन्नु परस्ते ने बताया कि हमें एक महिला द्वारा जहर खाकर सुसाइड अटेम्प्ट करने की सूचना मिली है. मामला संज्ञान में आया है सोशल मीडिया में ऑडियो, वीडियो वायरल किया था. महिला पहले भी थाने आई थी, जिसकी जांच चल रही थी. फिलहाल इस मामले में भी कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें Bilaspur Train Accident: मुंबई-हावड़ा रूट की कई ट्रेनों पर बड़ा असर, देर से चल रही हैं गाड़ियां