Murder: बड़े भाई ने छोटे को पीट-पीटकर मार डाला, इस विवाद के बाद हुआ था खून सवार 

Murder Case: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को पीट-पीटकर मार डाला. पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Madhya Pradesh News: काले हीरे की खान और प्रदेश की उर्जाधानी के नाम से विख्यात मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सगे भाई ने छोटे भाई को लाठी डंडे से पीट- पीट कर मार डाला है. इस घटना की वजह दोनों भाइयों के बीच जमीन का विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के बेलहवा गांव में बुधवार को दो सगे भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. जिसमे बड़े भाई रामप्रसाद बैगा ने अपने छोटे भाई बद्रीनाथ बैगा को लाठी डंडो से पीटा. जिसके कारण बद्रीनाथ बैगा के सीने में चोट लगने की वजह से मौत हो गई.

Advertisement
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें 33 हजार करोड़ रुपये के विकास कामों की सौगात देंगे PM मोदी, CM बोले- छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा दौरा

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है 

वहीं इस पूरे मामले को लेकर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कहा कि जमीनी विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर लाठी डंडे से प्रहार किया ,जिस वजह से उसके छोटे भाई बद्रीनाथ बैगा के सीने में चोट लगने की वजह से मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है ,गांव-गांव में राजस्व व पुलिस की टीम पहुंचकर जनसुनवाई कर रही है ताकि जमीनी विवाद को सुलझाया जा सके. जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें Naxali Letter: घबराए नक्सलियों के हाईकमान का एरिया कमेटी को पत्र, कहा- अस्तित्व खतरे में, नहीं मिल रहे लड़ाके

Advertisement

Topics mentioned in this article