Clay Mine Collapses: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी खदान धसने से 2 बच्ची समेत 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

Singrauli Clay mine collapses: यह हादसा सफेद मिट्टी निकालने के दौरान हुआ. पुलिस को खदान में कुछ और लोग दबे होने की आशंका है. फिलहाल प्रशासन ने इसके लिए रेस्क्यू अभियान चलाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Three women die in clay mine collapse: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. यहां मिट्टी की खदान धसने से तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 2 महिलाएं घायल हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब गांव की 5 महिलाएं सफेद मिट्टी लाने के लिए मिट्टी की खदान में गई थी. जानकारी के मुताबिक, खुदाई के दौरान मिट्टी धस गई और सभी महिलाएं उसी में दब गई. जैसे ही इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

3 महिलाओं की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को रेस्क्यू कर खदान से बाहर निकाला. हालांकि इनमें से 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खदान से मिट्टी निकालने के दौरान हादसा

जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा जिले के जियावन थाना क्षेत्र के कुदवार चौकी इलाके में हुआ है. हादसे में शिकार हुई ये महिलाएं परसोहर और हर्हा गांव के रहने वाली हैं. यह हादसा सफेद मिट्टी निकालने के दौरान हुआ. पुलिस को खदान में कुछ और लोग दबे होने की आशंका है. फिलहाल प्रशासन ने इसके लिए रेस्क्यू अभियान चलाया है.

2 महिलाएं घायल

देवसर एसडीओपी गायत्री शर्मा ने बताया कि छुही खदान धसने से प्रीति सिंह (10 वर्ष), बसंती (16 वर्ष) और फूलमती यादव (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि घायलों में कौसल्या सिंह (50 वर्ष) और सकमुनि सिंह (45 वर्ष) महिलाएं शामिल है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Success Story: कोरोना में छूटी नौकरी, फिर यूट्यूब से सीखा काम और 10 लाख लोन लेकर सागर में खड़ी कर दी खुद की फैक्ट्री

ये भी पढ़ें: Success Story: विदेशी सब्जियों की खेती से लाखों का मुनाफा... नौकरी छोड़ने के बाद पिता के एक आइडिया ने अमित को बनाया करोड़पति

Advertisement
Topics mentioned in this article