Bus Accident: आधी रात पलटी यात्रियों से भरी बस, एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

Bus Accident: सीधी जिले में एक यात्री बस पलट गई. इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. आइए जानते हैं इस घटना से जुड़ी डिटेल... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल हुए यात्रियों का सीधी के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Bus Accident: मध्य प्रदेश के सीधी से एक बड़ी खबर है. यहां आधी रात को यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घाटल हो गए हैं. इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

ऐसे हुआ हादसा 

राधावल्लभ की  यात्री बस रीवा से सिंगरौली जा रही थी. आधी रात होने के कारण यात्री बस में सो रहे थे. शुक्रवार की रात दो बजे बस सीधी जिले के टिकरी चौकी गोपद पुल के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे के बाद हाहाकार मच गया. यात्रियों चीख-पुकार मच गई. जैसे-तैसे यात्री बस से बाहर निकाले गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस 108 वाहन को दी.

घायलों को लाया गया अस्पताल

सूचना के बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची और इस घटना में घायल हुए सभी यात्रियों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया गया है. जहां उपचार जारी है दो की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विदेश दौरे पर जाएंगे विष्णु देव साय, इतने दिन की है यात्रा

Advertisement

ये भी पढ़ें 13 साल बाद जेल से लखपति बनकर घर लौटे 4 भाई, हत्या के मामले में काट रहे थे सजा 

Topics mentioned in this article