Road Accident: बस से टकराकर तीन बाइकर्स की ऑन द स्पॉट मौत, संक्रांति का मेला देखकर लौट रहे थे तीनों युवक

Collision Death: मकर संक्रांति का मेला देखकर लौटे तीनों युवक सीधी से रीवा जा रही तेज रफ्तार यात्री से टकरा गए. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक चकनाचूर हो गई. दुर्घटना की चपेट में आए तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.   

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
THREE BIKERS DIED AFTER COLLISION WITH A PRIVATE PASSENGER BUS

Road Accident Death: सीधी जिले में बुधवार को मकर संक्रांति के पर्व के दिन एक तेज रफ्तार बस से टकराकर  बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है. हादसा इतना भयानक था कि यात्री बस से टकराकर बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार तीनों युवकों की मौत हो गई. हादसे के शिकार हुए तीनों युवक संक्रांति के मेले से लौट रहे थे. 

मकर संक्रांति का मेला देखकर लौटे तीनों युवक सीधी से रीवा जा रही तेज रफ्तार यात्री से टकरा गए. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक चकनाचूर हो गई. दुर्घटना की चपेट में आए तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.   

ये भी पढ़ें-Poisoned Sweets: होटल में लावारिस पड़ी मिली मिठाई खा गए लोग, अब तक अज्ञात थैले की मिठाई से तीन लोग गवां चुके हैं जान!

मकर संक्रांति का मेला देखने गए थे दुर्घटना में मारे गए तीनों युवक

रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना में मारे गए तीनों युवक संक्रांति का मेला देखने गए थे और हादसा घर वापस लौटते समय हुआ. टक्कर सीधी से रीवा जा रही एक प्राइवेट यात्री बस से हुई, जिसमें तीनों युवक मौके पर ही मारे गए. कृष्णा बस से बाइक सवार युवकों की टक्कर नकटा नाला के सामने हुई. रफ्तार इतनी तेज थी कि तीनों युवकों के परखच्चे उड़ गए.

दो युवकों की ऑन द स्पॉट मौत,युवक ने रास्ते में तोड़ा अपना दम

घटना में मार गए बाइक सवार युवकों की पहचान क्रमशः 17 वर्षीय दीपक कोल, 20 वर्षीय आशीष कोल और 18 वर्षीय मोहित कोल के रूप में हुई है. बताया जाता है दुर्घटना में घायल दो युवकों की टक्कर के तुरंत बाद मौत हो गई थी, जबकि एक युवक की मौत उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय हुई.

ये भी पढ़ें-Honor Killing: बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता बन गया हैवान, मायके बुलाकर नवविवाहिता की गोली मारकर की हत्या

Advertisement
बाइक सवार तीनों युवक की टक्कर सीधी से रीवा जा रही एक प्राइवेट यात्री बस से हुई, जिसमें तीनों युवक मौके पर ही मारे गए. कृष्णा बस से बाइक सवार युवकों की टक्कर नकटा नाला के सामने हुई. रफ्तार इतनी तेज थी कि तीनों युवकों के परखच्चे उड़ गए.

मारे गए तीनों युवक पनवार सेगरान गांव के आदिवासी परिवार के थे

गौरतलब है घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जमोड़ी थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में दो बाइकर्स क मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन जीवित बचा तीसरे युवक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचे ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है  सभी युवक पनवार सेगरान गांव के आदिवासी परिवार के बताए गए हैं.

ये भी पढ़ें-अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे वन अधिकारी, लोगों के हाथ में लाठी-डंडा देख भागे, 13 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

Advertisement