Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले (Sidhi District) में स्कूल बसों के लगातार हादसे हो रहे हैं. आए दिन इस तरह के हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं की जान पर जोखिम बना रहता है. बुधवार को फिर एक ऐसा ही हादसा हो गया. जिला मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर बहरी बाजार के पास संचालित गोल्डन स्टार पब्लिक स्कूल की वेन सुबह करीब 9 बजे बच्चों को लेने गई थी. वहां से वापस आते समय चालक काफी तेज गति से वाहन को चला रहा था, जिसके चलते चोराही के पास अनियंत्रित होकर स्कूल वैन सड़क के किनारे पलट गई.
वाहन में सवार से करीब 15 बच्चे
इसके बाद आनन फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 15 बच्चे सवार थे, इस दुर्घटना के बाद कई बच्चों को चोटें आई हैं. इनमें से एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस छत्रा का नाम कंचन सेन है और ये कक्षा तीन में पढ़ती है. इस छात्रा को सीधी के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
कंचन सेन के पिता अनुज कुमार सेन ने बताया कि वह लोग घर में थे, सुबह स्कूल वैन आई और बच्ची को स्कूल जाने के लिए ले गई, इसके करीब 20 मिनट बाद सूचना मिली की स्कूली वैन चौराही में पलट गई. इसके बाद वो भागते हुए मौके पर पहुंचे. इसके बाद गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें Chhattisgarh News: बालोद हुंचे सीएम साय, 173 करोड़ रुपए से अधिक के किए 83 लोकार्पण और भूमिपूजन
एक को छोड़कर अन्य घायलों की हालत सामान्य
जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ दीपा रानी इसरानी ने बताया कि कंचन सेन की हालत गंभीर बनी हुई है. यदि स्थिति सामान्य नहीं हुई तो रीवा रेफर करना पड़ेगा, जबकि अन्य घायलों की स्थिति ठीक है. सभी घायल बच्चों का उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें Panna: एक्शन में आए पवई विधायक प्रहलाद, शिकायत के बाद अफसर और कर्मचारियों पर की ये कार्रवाई