मऊगंज के बाद सीधी में हालात खराब! युवक को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा, गंभीर हालत में लाया गया अस्पताल

MP News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ. उसे कुछ ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा है. घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आए दिन मारपीट की घटना हो रही है. इसमें लोगों की जान भी जा रही है. रविवार को कोतवाली थाना अंतर्गत एक वृद्ध की पीट-पीट कर की गई हत्या में पुलिस उलझी हुई है,  वहीं एक युवक पर जान लेना हमला किए जाने की खबर ने फिर से पूरे जिले में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है. ब्राह्मण समाज इसके लिए सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ लिख रहा है. मऊगंज की घटना हो या सीधी की घटना हो कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान पैदा कर रही है.

ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला

जिले के मझौली थाना क्षेत्र के परिसिली के रहने वाले युवक  शुभम तिवारी पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि लोगों ने बीच बचाव किया और किसी तरीके से उस युवक को बचा लिया गया .जिस तरीके से मारपीट की गई, हमला किया गया, युवक की जान बचना मुश्किल दिख रही थी .युवक को गंभीर चोटें आई है. 

Advertisement

जरा सी बात पर गंभीर घटना

बताया गया कि फरियादी युवक किसी काम से चमराडोल बैरियर के पास गया हुआ था यहां रोशन सिंह गोड़, अखिलेश सिंह गोड़ , गोलू सिंह गोड़़ , बुद्धसेन व अन्य आरोपी एक साथ खड़े हुए थे. जरा सी बात पर बात आगे बढ़ गई और फिर उस पर हमला कर दिया.ऐसे में कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई  और बीच बचाव किया. तब जाकर कहीं आरोपी माने और युवक की जान बच सकी है.

Advertisement
यह भी बताया जा रहा था कि आरोपी पहले किसी की बात नहीं सुन रहे थे और युवक पर जानलेवा हमला करते रहे. बाद में जब लोगों ने हिम्मत जुटाई और बीच बचाव करने में स्वयं कूद पड़े तब जाकर आरोपी वहां से भागे . इसके बाद मझौली पुलिस को सूचना दी गई. 

अस्पताल में इलाज जारी

जानलेवा हमले में युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई है उसके पीठ पर भी कई गंभीर निशान है ऐसे में आनन फानन पुलिस के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है यहां युवक का उपचार जारी है वही इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है लोगों का कहना है कि यदि पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं करती तो इस तरीके की घटना होती रहेगी, जिस तरीके से जिले में अशांति का माहौल है उसे गंभीरता से लिया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में यह घटना और घातक हो जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में सज गई थी चिता, शव लेने अस्पताल पहुंचे तो मिला जिंदा

आरोपियों की तलाश जारी

मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने बताया कि बैरियर के समीप युवक के साथ मारपीट की घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश जारी है. हिरासत में  लेने के बाद कड़ाई से पूछताछ की जाएगी.इस मामले में आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा. क्षेत्र में अशांति फैलाने और हमला करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें Murder: चाकू से कई वार कर किया युवक का मर्डर, फिर सोशल मीडिया पर लिखा-  सबको मारूंगा

Topics mentioned in this article