MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले के पिछोर तहसील में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. खाद के गोदाम के बाहर लंबी कतारों में खड़े किसान ने बताया कि गेहूं की बुवाई खाद समय पर ना मिलने की वजह से एक महीने लेट हो चुकी है. किसान खाद के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े हुए हैं. किसानों को महज तीन बोरी खाद (Fertilizer) दी जा रही हैं. किसानों ने बताया कि समय पर अगर खाद नहीं मिला, तो उनके खेत सूख जाएंगे. साथ ही दोबारा से खेत में सिंचाई करने के बाद बुवाई करने में एक महीने का समय और लग जाएगा.
किसानों ने बताई अपनी परेशानी
खाद लेने के लिए लाइन में खड़े किसान जसवंत गोस्वामी का कहना था कि खाद की किल्लत बनी हुई है. यहां कोई व्यवस्था नहीं है. हम लोग लाइन में लगे हुए है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. बहुत से किसान रात से ही लाइन में लगे हुए हैं. गेहूं की बुवाई में हम एक महीने लेट है. मुरारी लाल लोधी ने बताया कि डीएपी की तीन बोरी खाद लेने के लिए वह तीन दिन से परेशान हैं. समय पर खाद न मिलने की वजह से एक महीने बुवाई लेट हो चुकी है. खेत सूखने की कगार पर हैं. यहां पर 500 लोगों की लाइन लगी हुई है.
ये भी पढ़ें :- Jabalpur: शराबी युवक ने इलाके में मचाया उत्पात, लोगों के साथ की मारपीट, कार का भी तोड़ा शीशा
तहसीलदार ने कही ये बात
पिछोर के तहसीलदार शिव शंकर गुर्जर ने बताया कि वह सुबह से आ चुके है और महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगवाई गई है. जितना खाद आ रहा है, उतना बांटने का प्रयास किया जा रहा है. बुवाई के लिए किसान अभी लेट नहीं हुआ है. खाद्य गोदाम पर किसानों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें :- MP News: जबलपुर बना शिमला मिर्च उत्पादन का उभरता हुआ केंद्र, देशव्यापी व्यापार में निभा रहा अहम भूमिका