मनरेगा विवाद पर शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले-न नीयत थी न नीति, आज बहा रही है घड़ियाली आंसू

Shivraj Singh Chouhan on VB-G RAM G: मनरेगा का नाम बदलकर VB-G Ram G किए जाने के विरोध पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शोर सिर्फ राजनीतिक है, जबकि नई योजना से रोजगार, पारदर्शिता और ग्राम स्वराज को और मजबूत किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shivraj Singh Chouhan on VB-G RAM G:  देश में मनरेगा के नाम बदलकर VB-G Ram G क‍िए जाने और नई ग्रामीण रोजगार योजना को लेकर चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट साझा करते हुए कहा कि कांग्रेस का विरोध पूरी तरह राजनीतिक है और इसमें न नीयत है, न नीति.

कांग्रेस पर सीधा आरोप

शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि यही वही कांग्रेस है जिसने चुनावी फायदे के लिए महात्मा गांधी का नाम जोड़ा. यही कांग्रेस समय-समय पर मनरेगा का बजट कम करती रही, मजदूरी फ्रीज करती रही और आज घड़ियाली आंसू बहा रही है. उन्होंने कहा कि आज जब तकनीक, पारदर्शिता और समय पर भुगतान के जरिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पैसा सीधे मेहनतकश के खाते में पहुंचे, तो कांग्रेस को इसमें भी हमला नजर आ रहा है. 

गांव से होगा फैसला, दिल्ली से नहीं

शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि नई योजना में फैसले अब दिल्ली से नहीं, बल्कि गांव से होंगे. ग्राम पंचायतें बैठकर अपने प्लान खुद तैयार करेंगी. ग्राम सभा कार्यों की पहचान और प्राथमिकता तय करेगी, जबकि क्रियान्वयन, निगरानी और गुणवत्ता की जिम्मेदारी स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित की गई है.

Advertisement

रोजगार कमजोर नहीं, और मजबूत

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस योजना में रोजगार को कम नहीं किया गया, बल्कि और सशक्त किया गया है. रोजगार दिवसों की संख्या 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन की गई है. समय पर काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता और मजदूरी भुगतान में देरी होने पर अतिरिक्त मुआवजे का भी प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि साफ है कि रोजगार सुरक्षा घट नहीं रही, बल्कि बढ़ रही है.

सोशल ऑडिट और महिलाओं की भागीदारी

पोस्ट में बताया गया कि सोशल ऑडिट को अनिवार्य बनाकर खर्च और भुगतान की सार्वजनिक समीक्षा का प्रावधान किया गया है. महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों और समुदाय की सक्रिय भागीदारी पर विशेष जोर दिया गया है, जिससे योजना की पारदर्शिता और जवाबदेही मजबूत हो.

Advertisement

पिछड़ी पंचायतों को अधिक मदद

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर पंचायत एक जैसी नहीं होती. जो पंचायतें सबसे अधिक पिछड़ी हैं और जहां रोजगार व बुनियादी ढांचे की सबसे ज्यादा जरूरत है, वहां अधिक निधि, अधिक सहायता और अधिक अवसर सुनिश्चित किए गए हैं.

सम्मान के साथ मजदूरों के अधिकार

उन्होंने कहा कि इस योजना में मजदूरों के अधिकार किसी खैरात की तरह नहीं, बल्कि सम्मानजनक सुरक्षा के रूप में दिए गए हैं. अपने ही गांव में समय पर काम, सम्मानजनक मजदूरी और सुरक्षित कार्य-स्थितियां इसका आधार हैं.

Advertisement

VB-G Ram G को बताया ग्रामीण भारत का भविष्य

शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट के अंत में कहा कि VB-G Ram G  ग्रामीण भारत का भविष्य है. इसका लक्ष्य सशक्त गांव और सम्मानित मजदूर है. ग्राम स्वराज, आत्मनिर्भरता, ग्राम आधारित विकास, श्रम का सम्मान और जनभागीदारी इसका मूल संकल्प है. 

Read More: दिग्विजय सिंह की पोस्ट से कांग्रेस में उबाल, BJP ने ओबामा की किताब से राहुल गांधी पर साधा न‍िशाना