Shivpuri Fraud: 'हैलो, मैं एसपी ऑफिस से बोल रहा हूं, आपकी FIR में दम नहीं है...', ठगी का अनोखा मामला आया सामने

Crime News: शिवपुरी जिले से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां ठगों ने फोन करके एक पीड़ित को कहा कि वे एसपी ऑफिस से बोल रहे हैं. पीड़ित द्वारा किए गए FIR में कोई दम नहीं है. अगर उसे अपनी केस में धाराएं बढ़ानी है, तो उसे 5 हजार 500 रुपये देने होंगे. इसके बाद उसे चूना लगा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस के पास पहुंचे एसपी ऑफिस के नाम पर ठगी के शिकार हुए पीड़ित

Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ठगी के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक अनोखा मामला शिवपुरी (Shivpuri) से भी सामने आया है, जिसमें फोन पर अपने आप को एसपी ऑफिस का कर्मचारी बता कर एक फरियादी को FIR में धाराएं बढ़ाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाकर पांच हजार 500 रुपये वसूल कर लिए गए. जब पीड़ित फरियादी युवक को मालूम हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है, तो वह शिकायत लेकर एसपी ऑफिस (Shivpuri SP Office) पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी. 

ये था पूरा मामला

मामला शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खोदा गांव के रहने वाले युवक कैलाश परिहार का है. दरअसल, इस युवक के साथ इसके परिवार वालों का झगड़ा किसी से हो गया था. इसके संबंध में पुलिस ने इसकी और इसके परिवार की शिकायत पर एक एफआईआर दर्ज की थी.  इसी FIR में धाराओं को कमजोर बताकर एक फोन इसके पास आया. फोन करने वाले ने खुद को एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताया और कहा की आपकी FIR बहुत कमजोर है. आरोपियों को बहुत आसानी से जमानत मिल जाएगी अगर आप मजबूत कार्रवाही चाहते हैं, तो मेरे खाते में तुरंत 5500 रुपये ट्रांसफर कर दीजिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- हनी ट्रैप का खुलासा करने वाले हरभजन सिंह का निधन ! घर में मिला शव, क्यों आए थे चर्चा में ?

Advertisement

QR कोड भेजकर मंगवाए पैसे 

पीड़ित युवक इसकी बातों में आ गया और उसने व्हाट्सएप पर भेजे हुए QR कोड के जरिए आरोपी को 5500 रुपये ट्रांसफर कर दिए. QR कोड में ट्रांसफर किए गए खाताधारक का नाम पुष्पेंद्र कुमार सेन सामने आया और उसने फोन पर भी अपना नाम यही बताया था. लेकिन, जब समय बीता और कुछ नहीं हुआ तो फोन पर इस पुष्पेंद्र नाम के युवक से पीड़ित ने संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन, नंबर बार-बार बंद आया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- डिजिटल अरेस्ट को रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस को ही धमकाया- काम में दखल मत दो, डॉक्टर से लूटे 10 लाख

Topics mentioned in this article