"देश का चुनाव आयोग घोर पक्षपाती है और यह BJP का षड्यंत्र है"- पूर्व CM ने दिया ये बयान 

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश का चुनाव आयोग घोर पक्षपाती है और यह बीजेपी का षड्यंत्र है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार गोवर्धन पूजा करें कोई आपत्ति नहीं लेकिन गोवंश सड़कों पर ना मरे और उसे चारे की कमी ना हो यह भी सरकार की जिम्मेदारी है.उन्होंने बातचीत में चुनाव आयोग पर ही सवाल उठाते हुए घोर पक्षपाती बता दिया. 

करनी और कथनी में फर्क

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एनडीटीवी से ख़ास बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज कई गौशालाओं में चारे की कमी है और सरकार के पास बजट नहीं होने का  बहाना ऐसे में यह करनी और कथनी दोनों में भाजपा का चेहरा सबके सामने रखता है. उन्होंने गो मास खाने वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि  वह कभी भी इसके पक्षधर नहीं हैं. 

उन्होंने एक बार फिर सावरकर की किताब को कोड करते हुए कहा कि  सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि गौ मांस खाने में कोई आपत्ति नहीं लेकिन वह उसके पक्षधर नहीं उन्होंने कहा कि देश का चुनाव आयोग घोर पक्षपाती है और यह बीजेपी का षड्यंत्र है.

ये भी पढ़ें MP: अनोखी परंपरा! मन्नत मांगने वालों को रौंदते हुए निकला गायों का झुंड,फिर हुआ ऐसा कि देखते ही रह गए लोग

इस सवाल पर चुप हो गए 

हालांकि दिग्विजय सिंह से जब पूछा गया कि उनकी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष उनकी तरफ इशारा करते हुए उनके खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं. तो वह चुप्पी साध गए.  एक सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पर कौन हावी है यह तो खुद मोदी ही बता सकते हैं.  इस बार  कांग्रेस 29 मध्य प्रदेश की  लोकसभा सीट हारी तो क्या हुआ कभी बीजेपी भी मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ की 40 की 40 लोकसभा सीटें हार गई थी.

ये भी पढ़ें MP: चौपाटी पर महिला राज्यमंत्री ने बनाई जलेबी, लोगों का मुंह मीठा किया, Video हो रहा Viral

Advertisement

Topics mentioned in this article