विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2025

Raja Raghuvanshi Murder Case: मिल गया सोनम का वो बैग, जिसकी शिलांग पुलिस को शिद्दत से थी तलाश, जानें- क्या मिला इस में

sonam raghuvanshi news। इस मामले की जांच कर रही मेघालय एसआईटी की टीम रविवार को रतलाम स्थित मंगल मूर्ति कॉलोनी पहुंची. यहां प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के ससुराल से सोनम का जब्त किया. बताया जाता है कि बैग को कीचन में छिपाकर रखा था.

Raja Raghuvanshi Murder Case: मिल गया सोनम का वो बैग, जिसकी शिलांग पुलिस को शिद्दत से थी तलाश, जानें- क्या मिला इस में

Sonam Raghuvanshi News: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान मेघालय की पहाड़ियों में स्थित ट्रेकिंग प्लेस पर की गई हत्या के मामले में रविवार को शिलॉन्ग एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी. दरअसल, एसआईटी ने मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी का वो बैग बरामद कर लिया है, जिसमें ज्वेलरी और लैपटॉप था.

दोपहर 3:00 बजे एसआईटी की टीम रतलाम के औद्योगिक थाना पहुंची. जहां लोकल पुलिस की मदद से सिलोम जेम्स के ससुराल मंगल मूर्ति कॉलोनी पहुंची, जहां 56 नंबर मकान पर ताला लगा हुआ था. ताला खोलकर आरोपी सिलोम जेम्स, उसकी पत्नी, साली, एसआईटी सहित और रतलाम पुलिस अंदर दाखिल हुई. इसके बाद सिलोम जेम्स की निशानदेही पर   घर के किचन में छुपाकर रखे गए बैग को पुलिस ने बरामद किया.  इस बैग के अंदर पुलिस को लैपटॉप और गहने मिले हैं. 

बैग में रखे सामान का बनाया पंचनामा

बैग मिलने के साथ ही एसआईटी ने बैग में रखे सामान का पंचनामा तैयार किया. बताया जाता है कि बैग में लैपटॉप और ज्वेलरी मिली. जिस वक्त ये बैग बरामद किया गया. उस वक्त एसआईटी के साथ सिलोम जेम्स की पत्नी और साली भी मौजूद थी. हालांकि, जब्त सामान के बारे में शिलांग पुलिस ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. आपको बता दें कि सिलोम जेम्स वही प्रॉपर्टी ब्रोकर है, जिसने हत्याकांड के आरोपी विशाल को फ्लैट किराए पर दिलवाया था. जहां राज और सोनम ने फरारी के दिन गुजारे थे. 

8-10 मामलों से डर गए? अपराध को लिंग के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए, सोनम-मुस्कान मामलों पर बोलीं जया किशोरी

इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं चार आरोपी

गौरतलब है कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसका लवर राज कुशवाहा और दो अन्य हत्या के आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा भी तीन अन्य लोगों को इस केस में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.   

हर सबूत को जुटा रही है पुलिस

मेघालय पुलिस इस केस में सभी मजबूत और अदालत में टिकने योग्य साक्ष्य जुटा रही है, ताकि आरोपियों को उनके किए की सजा दिलाई जा सके. इसी के तहत मेघालय एसआईटी बहुत ही बारीकी से सबूत जुटा रही है. ताकि, जब चार्जशीट दाखिल की जाए, तो उनके पास ठोस सबूत हो, ताकि अदालत के जरिए आरोपियों को उनके किए की सजा दिलाई जा सके. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close