'ये बड़ा कलाकार...’, शिवराज सिंह चौहान ने किसे बताया शिकारी और नटवरलाल?

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला, उन्हें 'शिकारी' और 'नटवरलाल' कहा. चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केवल भाजपा ही सभी वादों को पूरा करेगी और दिल्ली को बेहतर बनाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chouhan Attacks Arvind Kejriwal: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर 'शिकारी' और 'नटवरलाल' कहकर कटाक्ष किया और दिल्ली के मतदाताओं को उनके 'मुफ्तखोरी की राजनीति के जाल' में न फंसने की चेतावनी दी.

'शीश महल' का मुद्दा उठाते हुए – ( शीशमहल एक ऐसा शब्द जिसका इस्तेमाल भाजपा मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के लिए करती है, जिसे केजरीवाल के रहने के दौरान पुनर्विकसित किया गया था) चौहान ने कहा कि आप सुप्रीमो ने किसी भी सरकारी लाभ को स्वीकार न करने का वचन देकर अपने लिए एक हवेली बनवाई, जबकि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में किसानों को केंद्रीय योजनाओं के लाभों से वंचित कर दिया.

शिकारी से की तुलना 

मुंडका निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने केजरीवाल की तुलना एक शिकारी से की, जो शिकार के लिए जाल बिछाता है और लोगों को उनके 'झूठे वादों' में न फंसने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा, "'मैं आपसे निवेदन करने आया हूं. इस धोखेबाज के धोखे में फिर से मत आ जाना. ये बड़ा कलाकार है, नटवरलाल...''

Advertisement

सुनाई शिकारी की कहानी 

शिकारी की कहानी सुनाते हुए, चौहान ने कहा, "'केजरीवाल आएगा, दान डालेगा, ये दे दूंगा, वो दूंगा, जाल बिछाएगा. फंसोगे तो नहीं? अब इसके जाल में नहीं फंसना है, इसकी असली सूरत सामने आ गई है.'' और वह. वह जाल बिछाएगा उनके जाल में क्यों फंसना है? उनके जाल में मत फंसो, क्योंकि उनका असली चेहरा सामने आ चुका है)'." अब दिल्ली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित करना है, उन्होंने कहा. यह पूछते हुए कि केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए क्या किया है, वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, "केजरीवाल ने तो कमाल कर दिया. वाह रे भैया केजरीवाल, तू तो निकला नटवरलाल. दिल्ली को कर दिया बुरा हाल, खुद तो हो गया मालामाल, और जनता रो रही बेहाल." 

Advertisement

‘जैसे शाहजहां ने अपने लिए ताजमहल बनवाया...'

"शीश महल" का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आप प्रमुख दावा करते थे कि वह कभी घर नहीं लेंगे, लेकिन उन्होंने अपने लिए "शीश महल" बनवाया. उन्होंने कहा, "जैसे शाहजहां ने अपने लिए ताजमहल बनवाया था, वैसे ही केजरीवाल ने जनता के पैसे से 'शीश महल' बनवाया है." उन्होंने पूछा कि उन्होंने जनता का पैसा क्यों बर्बाद किया. चौहान ने कहा कि अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वाला व्यक्ति ही "सबसे बड़ा भ्रष्ट" निकला. उन्होंने पूछा कि क्या कोई बिना किसी कारण के जेल जाता है. उन्होंने केजरीवाल द्वारा दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में बिताए गए महीनों का हवाला दिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने शराब नीति बनाई, जिसने दिल्ली के लोगों को बर्बाद कर दिया और घोटालों के जरिए पैसा कमाया. उन्होंने दावा किया, "मुझे आश्चर्य है कि दिल्ली के किसानों को केंद्रीय योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. केजरीवाल की सरकार ने इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है." उन्होंने वादा किया कि वे उन्हें उनका हक दिलाने में मदद करेंगे, क्योंकि वे बिजली और कृषि पार्कों के लिए वाणिज्यिक दरों का भुगतान करते हैं. 

Advertisement

‘भाजपा ही सभी वादों को पूरा करेगी' 

उन्होंने कहा, "जब मैंने आप नेताओं को यह बताकर बेनकाब किया कि किसानों को केंद्रीय योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है और उन्हें पत्र भी लिखा, तो उन्होंने मुझे गाली देना शुरू कर दिया और मुझे आतंकवादी तक कह दिया." उन्होंने कहा, "आपने दिल्ली के लोगों और किसानों के लिए क्या किया है? मैं आपको यह आश्वासन देने आया हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केवल भाजपा ही सभी वादों को पूरा करेगी और दिल्ली को बेहतर बनाएगी." उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्टी जन कल्याण के लिए काम करती है, तो वह भाजपा है. चौहान मुंडका में भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र दराल और बाद में करावल नगर में कपिल मिश्रा के लिए प्रचार कर रहे थे. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :- MP Republic Day 2025: ग्वालियर के सुनील को देख सभी हुए रोमांचित, हैरतअंगेज प्रदर्शन में दांतों से खींच ली इतनी चार पहिया गाड़ी

Topics mentioned in this article