शारदीय नवरात्रि का पहला दिन: मां शारदा शक्तिपीठ में माता का भव्य श्रृंगार, दर्शन के लिए भक्तों की लगी कतार, 6 DSP और 600 जवान तैनात

Maa Sharda Shaktipeeth Maihar: शारदीय नवरात्र के पहले दिन मध्य प्रदेश के मैहर धाम में मां शारदा शक्तिपीठ में माता का भव्य श्रृंगार और आरती की गई. दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु देर रात से ही लंबी कतारों में खड़े होकर माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sharadiya Navratri First day 2025: शारदीय नवरात्र के पहले दिन मध्य प्रदेश के मैहर जिले में त्रिकूट पर्वत की 600 मीटर ऊंची चोटी पर स्थित मां शारदा शक्तिपीठ में माता का भव्य श्रृंगार की गई. इसके बाद आरती की गई. आज शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यह मंदिर श्रद्धालुओं से गुलजार है. देर रात से ही श्रद्धालु कतारों में खड़े हैं और माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.

पहले दिन मां शारदा शक्तिपीठ में भक्तों का तांता, विशेष श्रृंगार और आरती

नवरात्रि के पहले दिन मां शारदा का विशेष श्रृंगार और आरती आयोजित की गई, जिसे देखने के लिए देर रात से ही श्रद्धालु कतारों में खड़े हैं. भक्त नारियल, सिंदूर, चुनरी और कपूर चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं मांग रहे हैं. मान्यता के अनुसार मां के परम भक्त आल्हा आज भी प्रथम दर्शन कर कमल के फूल अर्पित करते हैं. मां शारदा देवी को मैहर देवी के नाम से जाना जाता है.

मंदिर में मां शारदा के साथ काल भैरवी, हनुमान जी, काली, दुर्गा और गौरी शंकर की पूजा होती है, जो इसे और भी खास बनाती है.

सुरक्षा में तैनात हैं 6 DSP और 600 जवान

अधिकारियों का अनुमान है कि पहले दिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करेंगे, जबकि पूरे नवरात्र में 8 से 9 लाख भक्तों के आने की संभावना है. बता दें कि शारदीय नवरात्रि में मां शारदा शक्तिपीठ में भक्तों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ती है. ऐसे में भक्तों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए  6 डीएसपी, एसपी और 600 जवानों की तैनाती की गई. इस खास मौके पर यहां मेले की आयोजन की जाती है. 

आज से मैहर स्टेशन पर रुकेंगी ये 28 ट्रेनें

मैहर में मां शारदा शक्तिपीठ के दर्शन के लिए भक्तों लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ती है. वहीं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, रेल प्रशासन ने 22 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 तक भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 14 जोड़ी प्रमुख ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर 5-5 मिनट का अस्थायी ठहराव मंजूर किया है. इन 14 जोड़ी प्रमुख ट्रेनों में लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर,वलसाड-मुजफ्फरपुर, कोल्हापुर-धनबाद, एलटीटी-छपरा, चेन्नई-छपरा, पुणे-गोरखपुर, पूर्णा-पटना, एलटीटी-गुवाहाटी बांद्रा-पटना, पुणे-बनारस समेत कुल 28 अप-डाउन ट्रेनें आज से मैहर स्टेशन पर रुकेंगी.

Advertisement

ये भी पढ़े: Shardiya Navratri First Day: शारदीय नवरात्रि 2025 आज से शुरू, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, जानिए घटस्थापना शुभ मुहूर्त-पूजा विधि से भोग तक