Collision: पेड़ से टकराई एमयूवी कार, 3 पैसेंजर की मौत और 15 घायल, वाहन में कुल 20 लोग थे सवार

Vehicle Collided With A Tree: पेड़ से टकराने से एमयूवी कार के परखच्चे उड़ गए, जिससे मौके पर कार में सवार 3 महिलाओं की मौत हो गई. कार में सवार 20 लोगों में से 15 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटनाग्रस्त कार छत्तीसगढ़ की बताई जा रही है. कार में सवार ज्यादातर पैसेंजर महिलाएं व बच्चे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MUV collided with a tree 3 passengers died in shahdol road accident
शहडोल:

Horrible Road Accident: शहडोल जिले में सोमवार को एक मल्टी-यूटिलिटी वाहन (एमयूवी) एक पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर तीन महिलाओं की मौत हो गई. वाहन में कुल 20 लोग सवार थे. भीषण दुर्घटना में कार में सवार बच्चों समेत 15 अन्य लोग भी घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे हुई.

पेड़ से टकराने से एमयूवी कार के परखच्चे उड़ गए, जिससे मौके पर कार में सवार 3 महिलाओं की मौत हो गई. कार में सवार 20 लोगों में से 15 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटनाग्रस्त कार छत्तीसगढ़ की बताई जा रही है. कार में सवार ज्यादातर पैसेंजर महिलाएं व बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें-Viral News: इंटरनेट पर वायरल हुए दोनों 'तेजस्वी लोग' गिरफ्तार, भोपाल में रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी थी कार  

अयोध्या से छत्तीसगढ़ लौट रहे थे वाहन में सवार सभी यात्री

ब्योहारी पुलिस थाने के प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि वाहन में सवार पैसेंजर उत्तर प्रदेश के अयोध्या से छत्तीसगढ़ लौट रहे थे, तभी वाहन पेड़ से टकरा गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मारी गई तीन महिलाओं की शिनाख्त क्रमशः गायत्री कवर, मालती पटेल और इंदिरा बाई के रूप में हुई है.

एंबुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना शहडोल जिले के जोरा गांव में हुआ. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एंबुलेंस और पुलिस वाहनों की मदद से दुर्घटना में घायल हुए पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़े-Martyr Status: ग्वालियर के सुशील शर्मा को मिलेगा 'शहीद' का दर्जा, मुंबई टेरर अटैक में बचाई थी सैंकड़ों पैसेंजर्स की जान! 

पुलिस थाने के प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि वाहन सवार पैसेंजर उत्तर प्रदेश के अयोध्या से छत्तीसगढ़ लौट रहे थे, तभी वाहन पेड़ से टकरा गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मारी गई तीन महिलाओं की शिनाख्त क्रमशः गायत्री कवर, मालती पटेल और इंदिरा बाई के रूप में हुई है.

कार में सवार 20 यात्रियों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को ब्योहारी के एक अस्पताल में प्रारंभिक उपचार देने के बाद शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. बताया जाता है कार में सवार सभी यात्री छत्तीसगढ़ के निवासी हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Liquor Seized: शराब माफिया यूं छुपाकर गुजरात ले जा रहे थे अंग्रेजी शराब, लेकिन स्मार्ट निकली पुलिस!