शहडोल में शराबी कपल का हाईवोल्टेज ड्रामा, पति ने बीच सड़क पर पत्नी को पीटा

मध्य प्रदेश के शहडोल में शराब के नशे में धुत्त पति-पत्नी ने रीवा रोड पर जमकर हंगामा किया. पति ने पत्नी को जमीन पर पटककर गले पर पैर रख दिया. यह हाईवोल्टेज ड्रामा करीब एक घंटे तक चला और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने अभी तक मामले में संज्ञान नहीं लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के शहडोल में शुक्रवार को तेज बारिश के बीच एक शराबी कपल का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. मामला रीवा रोड आईटीआई के पास का है, जहां पति-पत्नी शराब के नशे में धुत्त होकर बीच सड़क पर आपस में भिड़ गए. इस दौरान पति ने पत्नी की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. घटना को देखकर आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए.

बताया जा रहा है कि दोनों पहले साथ-साथ जा रहे थे, तभी अचानक किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते पति ने पत्नी को धक्का देकर जमीन पर पटक दिया और उसकी गर्दन पर पैर रख दिया. तेज बारिश के बीच महिला सड़क पर पड़ी रही और उसके कपड़े अस्त-व्यस्त हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन पति के गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार के कारण लोग ज्यादा हस्तक्षेप नहीं कर पाए. बाद में भीड़ ने फटकार लगाकर दोनों को वहां से हटाया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पति-पत्नी दोनों ही शराब के नशे में इतने मदहोश थे कि उन्हें आसपास की भीड़ और गुजरते वाहनों का भी ध्यान नहीं रहा. यह पूरा हंगामा करीब एक घंटे तक चला, जिसे वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेज बारिश के बीच दोनों सड़क पर जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं और पति पत्नी पर हाथापाई कर रहा है.

वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कपल के इस कृत्य की जमकर आलोचना कर रहे हैं. कई लोगों ने इसे समाज के लिए शर्मनाक बताया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस पूरे मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया है.

Advertisement

शहर में चर्चा का विषय बने इस "शराबी कपल" के हंगामे ने न केवल राहगीरों को परेशान किया बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया कि आखिर नशे की हालत में सड़क पर इस तरह का उत्पात रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन कितने सजग हैं.

Topics mentioned in this article