विज्ञापन

VIDEO: तड़पती रही मां, निहारता रह गया बछड़ा; एमपी में 8 गोवंशों की मौत के बाद दिखा मार्मिक दृश्य

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई ओपन कास्ट माइंस क्षेत्र में दूषित पानी पीने से 8 गोवंशों की मौत की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मृत गोवंशों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है.

VIDEO: तड़पती रही मां, निहारता रह गया बछड़ा; एमपी में 8 गोवंशों की मौत के बाद दिखा मार्मिक दृश्य

Shahdol Cow Death Video: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अमलाई की ओपन कास्ट माइंस के पास शुक्रवार को एक‑एक करके गोवंश जमीन पर गिरते गए और देखते ही देखते 8 गोवंशों की मौत हो गई. लेकिन इस घटना का सबसे दर्दनाक हिस्सा तब सामने आया, जब एक छोटा बछड़ा अपनी तड़पती मां के पास पहुंचा और उसे उठाने की कोशिश करता रहा. वह बार‑बार अपनी मां से सट रहा था, उसे धक्का दे रहा था, मानो कह रहा हो, “उठ जाओ.” उसके मुंह से निकलती करुण आवाज ने वहां खड़े कई लोगों की आंखें नम कर दीं.  

अमलाई OCM में अचानक गिरे गोवंश

जानकारी के मुताबिक, शहडोल जिले के अमलाई क्षेत्र की ओपन कास्ट माइंस (OCM) के आसपास देर शाम गोवंश इधर‑उधर घूम रहे थे. उसी दौरान वे अचानक बेचैन होने लगे. कुछ गोवंश तड़पने लगे और फिर एक‑एक कर जमीन पर गिर पड़े. लोगों ने जब तक समझा कि आखिर हो क्या रहा है, तब तक करीब 8 गोवंशों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. इस तरह अचानक हुई मौतों से इलाके में अफरा‑तफरी मच गई और हर कोई वजह जानने की कोशिश करने लगा.

दूषित पानी से मौत की आशंका

घटना के बाद स्थानीय लोगों और गौ रक्षकों ने आशंका जताई कि गोवंशों ने संभवतः दूषित पानी पी लिया होगा. उनका कहना है कि माइंस से निकलने वाला पानी लंबे समय से प्रदूषित बताया जा रहा है और गोवंश अक्सर उसी पानी तक पहुंच जाते हैं. इसी वजह से लोगों को शक है कि पानी में कोई जहरीला या नुकसानदायक तत्व होने के कारण यह हादसा हुआ.  

घटना के बाद इलाके में हड़कंप

8 गोवंशों की मौत की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में चिंता और नाराजगी दोनों बढ़ गई. कुछ लोगों ने इसे बड़ी लापरवाही बताया, तो कुछ ने सवाल उठाया कि खदान क्षेत्र के आसपास पशुओं की सुरक्षा के लिए पहले से कोई ठोस व्यवस्था क्यों नहीं की गई. सबसे ज्यादा चर्चा उसी मार्मिक दृश्य की रही, जब बछड़ा तड़प रही मां के पास बार‑बार लौट रहा था और उसे उठाने की कोशिश कर रहा था.

पुलिस मौके पर पहुंची, पीएम के लिए भेजे शव

सूचना मिलते ही अमलाई और धनपुरी थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा तैयार किया और मृत गोवंशों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रों ने बताया कि मामला गंभीर है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण स्पष्ट होगा. प्रशासन फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मेडिकल रिपोर्ट और अन्य जांच को आधार बनाएगा. 

गौ रक्षकों के गंभीर आरोप

गौ रक्षकों का आरोप है कि अमलाई OCM परिसर में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन उन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया. उनका कहना है कि माइंस से निकलने वाला दूषित पानी गोवंशों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है. वे मांग कर रहे हैं कि खदान क्षेत्र में पशुओं की आवाजाही रोकने, पानी की जांच कराने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने जैसे कदम तुरंत उठाए जाएं, ताकि आगे ऐसी कोई घटना न दोहराई जाए.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close