Sehore News Today : आज सीहोर (Sehore ) के बुधनी में सियागहन गांव के पास एक बड़ा हादसा हो गया. ये हादसा उस वक्त हुआ जब पुलिया का कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. शाम के समय कुछ मजदूर पुल बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहे थे. इस दौरान 4 मजदूर अंदर धंस गए. मजदूरों के दबे होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को खबर दी गई जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने एक मजदूर को घायल हालत में बाहर निकला जबकि 3 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. मरने वाले मजदूरों में करण (18), रामकृष्ण उर्फ रामू (32), भगवान लाल शामिल हैं. जबकि घायल की पहचान वीरेंद्र पिता (25) के तौर पर हुई है.
कैसे हुआ ये हादसा ?
ये हादसा कैसे हुआ इसे लेकर छानबीन की जा रही है. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि शियागहन में पुल बनाने के काम चल रहा था. इस दौरान आस-पास मिट्टी की खुदाई की जा रही है. तभी अचानक से मिट्टी नीचे की तरफ धंसने लगी. इससे पहले मजदूर कुछ समझ पाते... मिट्टी के अंदर 4 दब गए जिसके चलते यह दुर्घटना घटी. हादसे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम की जांच शुरू कर दी है.
मिट्टी में फंसने से 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत
दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया. आस-पास के लोगों ने फ़ौरन पुलिस को इत्तिला दी. खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद रहत व बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन तब तक 3 मजदूरों ने दम तोड़ दिया था. जिसके बाद एक मजदूर को ज़िंदा बचाया गया. घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
CM यादव ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
वहीं, इस घटना को लेकर प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने भी दुःख व्यक्त किया है. CM यादव ने मृतकों के परिवारजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि और घायल मजदूर के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए है. साथ ही कहा है कि मृतकों के परिजनों को अन्य जो भी आर्थिक मदद की ज़रूरत होगी वो भी प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें :
जबलपुर में मजदूर की मौत, काम करते-करते टूट गई क्रेन, नीचे फंसने से हुआ हादसा
Accident : दमोह में ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर 7 की दर्दनाक मौत
खरगोन में बड़ा हादसा ! नहर में अचानक गिरी कार, 2 घंटे बाद लोगों की पड़ी नज़र