विज्ञापन

स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, हवा में उछलकर वाहन की छत पर जा गिरा डेढ़ वर्ष का बच्चा,  10 किमी दूर मिला जिंदा

Road Accident News: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्चा हवा में उछलकर सीधे स्कॉर्पियो की छत पर जाकर अटक गया और वहीं बैठा रोता रहा. हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद वाहन चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय और तेजी से भागना शुरू कर दिया.

स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, हवा में उछलकर वाहन की छत पर जा गिरा डेढ़ वर्ष का बच्चा,  10 किमी दूर मिला जिंदा

Hit and Run News: कमर्जी और मऊगंज थाना सीमा क्षेत्र में सोमवार की रात करीब 7 बजे एक ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसने ग्रामीणों को दहशत और हैरानी में डाल दिया. दरअसल, बहेरा डाबर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार उमेश साकेत (चाचा) और बच्चे की मां मुन्नी साकेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जबकि बाइक पर सवार डेढ़ साल का बच्चा सूरज साकेत मौके पर नहीं मिला.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्चा हवा में उछलकर सीधे स्कॉर्पियो की छत पर जाकर अटक गया और वहीं बैठा रोता रहा. हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद वाहन चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय और तेजी से भागना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने वाहन का लगभग 10 किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन स्कॉर्पियो चालक वाहन रोकने को तैयार नहीं हुआ.

पुलिस ने 10 किलोमीटर दूर बच्चे को अस्पताल से किया बरामद

घटना की सूचना मिलते ही कमर्जी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सुजीत कुमार कड़वे ने तुरंत पुलिस टीम को सतर्क किया और सीधी पुलिस अधीक्षक सहित रीवा व मऊगंज कंट्रोल रूम से संपर्क कर वाहन की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए. इसके बाद अमिलिया, चुरहट और कमर्जी थाना क्षेत्र की पुलिस टीम वाहन और बच्चे की तलाश में जुट गई. कुछ घंटे बाद सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति बच्चे को हनुमना शाम देख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर फरार हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे सूरज साकेत को सुरक्षित बरामद कर लिया. बच्चे को सिर व शरीर में चोट आई है और उसका इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें- MY Hospital की फिर बड़ी लापरवाही से उठा पर्दा, एक्सपायरी दवा चढ़ाने से कबड्डी खिलाड़ी की हालत बिगड़ी

हादसे में घायल मुन्नी साकेत (मां) और उमेश साकेत (चाचा) का इलाज जिला अस्पताल सीधी में किया जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार तीनों की स्थिति अब स्थिर है. डीएसपी सुजीत कुमार कड़वे ने बताया कि घटना गंभीर लापरवाही और मानवता को शर्मसार करने वाली है. दुर्घटना के बाद वाहन चालक का बच्चा छत पर होने के बावजूद न रुकना अपराध की श्रेणी में आता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और स्कॉर्पियो वाहन और चालक की तलाश तेज कर दी गई है. गनीमत ये रही कि बच्चा जीवित और सुरक्षित मिला, अन्यथा घटना और भी भयावह हो सकती थी. ग्रामीणों ने इसे चमत्कार बताते हुए कहा कि “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई.”

शराब घोटाले की जांच कर रही ACB-EOW करण ट्रेवल के ठिकानों पर की रेड, जब्त किए डिजिटल दस्तावेज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close