ग्वालियर की तकदीर बदलने में जुटे सिंधिया ! अब इस प्रोजेक्ट की मिली सौगात

Madhya Pradesh News : अपनी प्रगतिशील सोच के लिए प्रसिद्ध केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लोकप्रिय नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज ग्वालियर का वर्षों पुराना सपना पूरा कर दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में ग्वालियर में ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ का शुभारंभ किया, जिसके माध्यम से 28 इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण हुआ, जिससे 1300 करोड़ रुपये का निवेश आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ग्वालियर की तकदीर बदलने में जुटे सिंधिया ! अब इस प्रोजेक्ट की मिली सौगात

Madhya Pradesh News : अपनी प्रगतिशील सोच के लिए प्रसिद्ध केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लोकप्रिय नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)  ने आज ग्वालियर का वर्षों पुराना सपना पूरा कर दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में ग्वालियर में ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव' का शुभारंभ किया, जिसके माध्यम से 28 इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण हुआ, जिससे 1300 करोड़ रुपये का निवेश आएगा. इसके अलावा क्षेत्र में पहले से बनी हुई 5 इकाइयों का विस्तार कर 2000 करोड़ रुपये से ज़्यादा के पूंजी निवेश की घोषणा की गई है. सिंधिया ने ग्वालियर के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "ग्वालियर सालों से औद्योगिकीकरण का केंद्र रहा है. " अपने भाषण में सिंधिया ने ग्वालियर के इतिहास और मौजूदा आकांक्षाओं पर चर्चा की.

ग्वालियर के सदियों पहले इतिहास का किया ज़िक्र

उन्होंने बताया कि सदियों पहले उनके पूर्वज महादजी सिंधिया ने ग्वालियर को राजधानी बनाया था. दौलतराव सिंधिया के समय में उन्होंने गुजराती और मारवाड़ी समुदाय को ग्वालियर लाकर उद्योग स्थापित किए. इसके बाद, उन्होंने अपने पूर्वज माधो राव सिंधिया के बारे में बात करते हुए बताया कि वह 'Maker of Modern Gwalior' थे, जिन्होंने घनश्याम दास बिड़ला जी की मदद से "जियाजीराव कॉटन मिल" और 1912 में ग्वालियर में Leather Factory की स्थापना की. उन्होंने अपने दादा जीवाजीराव सिंधिया की बात करते हुए कहा कि उन्होंने ग्वालियर में वाटर प्लेन उतारा और ग्वालियर को नई संभावनाओं से जोड़ा.

Advertisement

गुना-शिवपुरी में अडानी समूह करेगा 3500 करोड़ का निवेश

ग्वालियर इंडस्ट्री समिट में अडानी समूह के प्रतिनिधि ने गुना में सिमेंट फैक्ट्री, शिवपुरी में डिफेंस सिस्टम की बड़ी फैक्ट्री, और बदरवास में महिलाओं द्वारा संचालित जैकेट फैक्ट्री की स्थापना की घोषणा की. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन प्रोजेक्ट्स को क्षेत्र में लाने के लिए अडानी समूह के अधिकारियों से पिछले कई महीनों से बातचीत कर रहे थे.

Advertisement

मुख्यमंत्री से की दो बड़ी मांगे

सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से दो बड़ी मांगें की:

1. गोले के मंदिर के पास पड़ी जमीन पर निजी कंपनी की तरफ से एक हॉस्पिटल का निर्माण.
2. स्वर्गीय माधवराव सिंधिया द्वारा स्थापित Special Area Development Authority (SADA) ग्वालियर के विकास का कार्य.

Advertisement

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने भाषण में बताया कि वे ग्वालियर में एक बड़ा अस्पताल खोलने की योजना बना रहे हैं और जल्द ही इसकी शुरुआत होगी.

ग्वालियर-चंबल में औद्योगीकरण की संभावनाओं पर भी प्रकाश

सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में औद्योगीकरण की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है और मुरैना, श्योपुर, और अब गुना में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना के साथ ग्वालियर भी इसमें योगदान देगा. क्षेत्र के पर्यटन की क्षमता को दर्शाते हुए उन्होंने बताया कि ग्वालियर, दतिया, गुना, मुरैना, भिंड और श्योपुर में महत्वपूर्ण धार्मिक और वन्यजीव स्थलों की श्रृंखला है. इन स्थलों को रणथंभौर से जोड़कर एक वाइल्डलाइफ कॉरिडोर की स्थापना की योजना है.

मुख्यमंत्री ने सिंधिया के भाषण की तारीफ की

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिंधिया के आत्मीय भाषण की तारीफ की और कहा कि सिंधिया जी के भाषण ने मेरा बोझ हल्का कर दिया है. उन्होंने राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी को नमन करते हुए कहा कि जिस प्रकार राजमाता जी ने प्रदेश के विकास के लिए सरकार गिराई थी. उसी प्रकार सिंधिया जी ने भी 2020 में प्रदेश में सरकार बदली थी.

ये भी पढ़ें: 

जबलपुर में पकड़े गए ठगी की सेंचुरी मारने वाले'हीरालाल-पन्नालाल', उनके तरीके जान आप भी हो जाएं सावधान