Special Dress Pressure by Schools: अक्सर निजी स्कूलों में होने वाले खास कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बच्चों पर स्कूल प्रबंधन दबाव बनाता है. इसके कारण बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी बहुत परेशानी होती है. इसी मुद्दे को उजागर करते हुए मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग (MP Child Rights Protection Commission) के सदस्य अनुराग पाण्डेय ने प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh School Education Department) के सचिव और समस्त कलेक्टरों को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने ऐसे मामलों में बच्चे के अभिभावक से परमिशन लेना अनिवार्य करने की अपील की है. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई करने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें :- Amrit Bharat Station Yojana: 412 करोड़ रुपये की लागत से संवरेगा इंदौर रेलवे स्टेशन, सरकार की मिल गई हरी झंडी
बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य ने लिखा पत्र
स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों में पहनने वाले भेशभूषा के लिए स्कूल अब दबाव नहीं बना पाएंगे. इसके लिए अभिभावकों से लिखित अनुमति लेनी होगी. ऐसा नहीं करने पर और शिकायत या अप्रिय घटना होने पर स्कूल के प्राचार्य को जिम्मेदार माना जाएगा. साथ ही, प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. मामले की गंभीरता को रेखांकित करते हुए एमपी बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पाण्डेय ने सचिव स्कूल शिक्षा विभाग और सभी कलेक्टरों को एक पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें :- Nadi Jodo Pariyojana: किसानों के लिए सीएम मोहन का खास तोहफा, ऐसे मिलेगा 40 लाख लोगों को लाभ