Temple Priest Assault Video: मध्य प्रदेश के सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील स्थित श्रीगैवी नाथ मंदिर में उस समय हंगामा मच गया, जब सुबह की आरती के दौरान पुजारी के साथ मारपीट की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना ने न केवल मंदिर की पवित्रता को ठेस पहुंचाई, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और धार्मिक मर्यादाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
आरती के समय पुजारी को रोका, फिर मारपीट
जानकारी के मुताबिक, मंदिर के नियमित पुजारी सत्यम गोस्वामी रोज की तरह सुबह पूजा करने पहुंचे थे. तभी समिति संचालक और माली संघ अध्यक्ष पंकज माली के नेतृत्व में दर्जनभर लोगों ने उन्हें पूजा करने से रोक दिया. विरोध करने पर पुजारी के साथ अभद्रता और हाथापाई की गई.
श्रद्धालुओं में दहशत
घटना के समय मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद कर ली. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुजारी को पूजा करने से रोका जा रहा है और उसके बाद मारपीट की जा रही है. इस दौरान मंदिर का माहौल तनावपूर्ण हो गया और श्रद्धालु दहशत में आ गए.
ये भी पढ़ें- IGNTU अमरकंटक में असम के छात्र पर जानलेवा हमला, घटना के विरोध में जमकर हुआ बवाल, 5 छात्र निष्कासित
आस्था पर चोट, लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों और पुजारी समाज में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि अगर मंदिर में पूजा करने वाला पुजारी ही सुरक्षित नहीं है, तो आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा कैसे होगी? कई श्रद्धालुओं ने इसे धार्मिक परंपराओं और मर्यादाओं का खुला उल्लंघन बताया है.
प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग
पुजारी सत्यम गोस्वामी ने मामले की शिकायत प्रशासन और पुलिस से करने की बात कही है. वहीं, मंदिर के महंत विनोद गोस्वामी ने थाने में आवेदन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. श्रद्धालुओं का कहना है कि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो मंदिर का वातावरण और अस्तित्व दोनों प्रभावित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: महिला को घर में घुसकर बर्बरता से पीटा, 6 दिन बाद पुलिस ने लिखी एफआईआर