सेल्फी के लिए ट्रेन की छत पर चढ़ा किशोर, OHE के करंट से बुरी तरह झुलसा 

MP News: सतना में एक युवक को ट्रेन की छत पर खड़े होकर सेल्फी लेना बहुत महंगा पड़ गया. करमट लगने से वह झुलसकर नीचे गिर गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: ट्रेन की छत पर चढ़कर सेल्फी लेने का शौक किशोर को मंहगा पड़ गया. जैसे ही वह मालगाड़ी की छत पर सवार हुआ वैसे ही उसे जोरदार करंट लगा और वह नीचे गिर गया. रविवार को यह घटना मध्य प्रदेश के सतना रेलवे यार्ड में हुई. बताया जाता है कि ट्रेन की छत पर सेल्फी लेने चढ़ा 16 वर्षीय किशोर हाई वोल्टेज ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) वायर की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया.

गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल सतना ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार रविवार को सतना यार्ड की लाइन नंबर आरडी-06 पर खड़ी मालगाड़ी की छत पर एक किशोर चढ़ गया था.  वह सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे 25 हजार वोल्ट के ओएचई वायर के संपर्क में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. 

तुरंत अस्पतालल भेजा गया

सूचना मिलते ही एएसई जयकरण मिश्रा मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भेजा गया. झुलसे हुए किशोर की पहचान आदर्श गौतम (16 वर्ष) पिता अजय गौतम, निवासी उमरी, थाना सिविल लाइन सतना के रूप में हुई है. परिजन सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में हुआ बछिया का जन्म, CM ने नाम रखा 'कमला' 

Topics mentioned in this article