बाइक सहित नहर में डूबे दो छात्रों की मौत, बचाने उतरे दो दोस्तों की हालत गंभीर

Satna News: मध्य प्रदेश के सतना में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां दो छात्रों की नहर में डूबने से मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब दो बाइकों पर सवार एकेएस यूनिवर्सिटी के चार छात्र मेडिकल कॉलेज के पास से गुजर रहे थे. दो अन्य छात्र गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाए गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सतना में नहर में डूबने से दो छात्रों की मौत

MP News: मध्य प्रदेश के सतना में नहर में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई. जबकि बचाने उतरे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, वॉटर पार्क से नहाकर घूमने जा रहे दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. नहर में डूबने से दोनों की मौत हो गई. अपने दोस्तों को डूबता देखकर दो दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह जान नहीं बचा सके.

घटना की सूचना मिलते ही कोलगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकाला. मृतकों की पहचान अनुराग सिंह और विकास पाण्डेय के रुप में की गई है. यह दर्दनाक घटना सतना मेडिकल कॉलेज के पीछे नहर की है. दो बाइक सवार एकेएस यूनिवर्सिटी के छात्र थे, जिनकी नहर में डूबने से मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाए गए हैं. 

Advertisement

कैसे हुआ हादसा? 

यह हादसा तब हुआ जब दो बाइकों पर सवार एकेएस यूनिवर्सिटी के चार छात्र मेडिकल कॉलेज के पास से गुजर रहे थे. इनमें से एक बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. अपने दोस्तों को बचाने के लिए दूसरी बाइक पर सवार दो छात्र नहर में कूद पड़े, लेकिन इस प्रयास में दो छात्रों अनुराग सिंह और विकास पाण्डेय की जान चली गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोलगवां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने शवों को नहर से बाहर निकाला और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसा बाइक का संतुलन बिगड़ऩे से हुआ, लेकिन पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है.

Advertisement

परिजनों को किया सूचित 

इस घटना से यूनिवर्सिटी में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतक छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

Chhattisgarh Naxal Encounter: नक्सलियों के खात्में में बड़ी सफलता, शाह ने कहा- नक्सल मुक्त भारत की दिशा में