आग ने रोका दो एक्सप्रेस ट्रेनों का रास्ता, बांसा पहाड़ के जंगल में काफी देर तक खड़ी रही ट्रेनें

MP News: आग की वजह से दो एक्सप्रेस ट्रेनों का रास्ता रोकना पड़ गया. जंगल में खड़ी काफी देर तक ये ट्रेनें खड़ी रहीं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना से एक बड़ी खबर है. यहां स्टेशन के पास आगजनी की घटना के कारण दो स्टेशनों का रास्ता रोकना पड़ गया. मानिकपुर रेल खंड के बांसा पहाड़ स्टेशन के पास आगजनी की घटना के कारण ये फैसला लेना पड़ा. 

लगी थी भीषण आग 

हावड़ा- मुंबई रेलवे ट्रैक पर जनता एक्सप्रेस और गोंदिया-बरौनी को बांसा पहाड़ स्टेशन पर रोकना पड़ गया. करीब 10-10 मिनट तक दोनों ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रहीं. दरअसल जंगल में लगी आग रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंच गई थी. जिससे रेलवे प्रबंधन ने दोनों ट्रेनों को स्टेशन से पहले ही रोक दिया. जिसके बाद गैंगमेन और अन्य स्टॉफ ने आग बुझाई तब जाकर ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाया.

Advertisement
बताया जा रहा है कि  सतना-मानिकपुर के बीच बांसा पहाड़ स्टेशन है, जहां रविवार की दोपहर रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में आग लगी हुई थी.

लपटों के कारण 2 ट्रेनों को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. गैंगमैनों ने रेलवे ट्रैक के किनारे जंगल में लगी आग की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी थी. जिसके बाद मझगवां से आरपीएफ के चौकी प्रभारी भी दल-बल के साथ बांसा पहाड़ स्टेशन पहुंच गए थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें यहां की सेंट्रल जेल में पहली से M.A. तक की पढ़ाई कर रहे कैदी, अफसर बोले- शिक्षा के जरिए जिंदगी बदलने का प्रयास

Advertisement

जंगल में सुबह से लगी थी आग

जानकारी के अनुसार बांसा पहाड़ के पास जंगल में सुबह से ही आग धधक रही थी. आग धीरे-धीरे सूखी पत्तियों और चारा के कारण रेलवे ट्रैक किनारे दोपहर करीब एक बजे जा पहुंची. लिहाजा एलटीटी से पटना जा रही जनता एक्सप्रेस को बांसा पहाड़ स्टेशन में 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा. इसी तरह से इसके पीछे चल रही गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को भी 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा. गैंगमैनों ने ट्रैक किनारे लगी आग को बुझाया तब ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पाया. इस दौरान यात्रियों को भी परेशान होना पड़ गया. 

ये भी पढ़ें Violence: मऊगंज के बाद अब सीहोर में पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला, ASI घायल, जवानों ने भागकर बचाई अपनी जान

Topics mentioned in this article