सीने में गोली, फिर भी नहीं टूटा हौसला: 60 साल के चपरासी ने हमलावर से छीना कट्टा, उखाड़ द‍िया नकली पैर

Satna Madhya Pradesh News:  ​​​​​​​सतना में प्रेमनगर अंडरब्रिज पर चपरासी रामनरेश पर एक विकलांग युवक ने कट्टे से फायर कर दिया. गोली लगने के बावजूद रामनरेश ने हमलावर से संघर्ष कर उसका कट्टा और नकली पैर छीन लिया और थाने पहुंच गए. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. पीड़ित की हालत फिलहाल सामान्य है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Satna Madhya Pradesh News:  मध्य प्रदेश के सतना कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ऐसी वारदात हुई, जिसने शहर में सनसनी फैला दी. सतना के प्रेमनगर स्थित विद्युत कंपनी में चपरासी रामनरेश पर अज्ञात हमलावर ने अचानक कट्टे से फायर कर दिया. गोली उनके सीने में जा लगी, लेकिन इसके बावजूद घायल रामनरेश ने अदम्य साहस दिखाते हुए हमलावर का सामना किया और उससे भिड़ गए. आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ, लेकिन घायल पीड़ित उसका असलहा और नकली पैर लेकर थाने पहुंच गया.

जानकारी के अनुसार, 60 वर्षीय रामनरेश वर्मन (पीड़ित) ड्यूटी खत्म कर प्रतिदिन की तरह रेलवे स्टेशन जाने के लिए प्रेमनगर अंडरब्रिज के ऊपर पहुंचे ही थे, तभी एक अज्ञात विकलांग युवक ने उन पर कट्टा तानकर सीने के बाईं तरफ फायर कर दिया. गोली लगते ही वे लड़खड़ा गए, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने हमलावर का हाथ पकड़ लिया और उससे छीना-झपटी शुरू कर दी.

इसी संघर्ष के दौरान रामनरेश ने हमलावर का कट्टा छुड़ा लिया. आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था कि घायल रामनरेश ने उसका पैर पकड़ लिया, जिससे आरोपी का नकली पैर उखड़ गया. गोली लगने और खून बहने के बावजूद रामनरेश हमलावर को पकड़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन आरोपी मौका पाकर एक पैर से लड़खड़ाते हुए फरार हो गया.

घायल रामनरेश ने बताया कि वह कट्टा और नकली पैर लेकर किसी तरह पास के कोतवाली थाना पहुंचे. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी उनकी हालत देखकर दंग रह गए. पुलिस ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.

Advertisement
घायल रामनरेश वर्मन मैहर जिले के नौगांव के रहने वाले हैं. वे प्रतिदिन ड्यूटी पूरी करने के बाद रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अपने घर जाते थे. उसी दौरान आज शाम यह घटना हो गई. कट्टा और नकली पैर पुलिस के कब्जे में ले लिए गए हैं.

सीएसपी सतना देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि थाने में अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी खोजबीन तेज कर दी गई है. पुलिस घटनास्थल, रेलवे ट्रैक और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. फिलहाल पीड़ित की हालत सामान्य बताई जा रही है.