थप्पड़ कांड... अब BJP ने नगर निगम कर्मचारियों पर लगा दिया हत्या के प्रयास का आरोप, FIR की मांग पर अड़े कार्यकर्ता

MP News: सतना के थप्पड़ कांड में एक नया सियासी मोड़ आ गया है. यहां अब BJP ने नगर निगम कर्मचारियों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगा दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांसद ने निगम कर्मचारी पर थप्पड़ जड़ दिया था...

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना का ‘थप्पड़ कांड' अब गम्भीर राजनीतिक रंग ले चुका है. जहां एक ओर कांग्रेस ने पीड़ित कर्मचारी को लेकर थाने पहुंचकर सांसद गणेश सिंह पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी, वहीं अब भाजपा ने पलटवार करते हुए नगर निगम के कर्मचारियों पर ही सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष की हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है.

भाजपा नेताओं ने लगाए ये आरोप 

भाजपा नेताओं का कहना है कि यह पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसमें नगर निगम कर्मचारियों और कुछ अन्य व्यक्तियों की मिलीभगत की आशंका है. भाजपा ने इस मामले में हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. भाजपा नेताओं ने देर रात कोलगवां थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर नगर निगम के संबंधित कर्मचारियों सहित सभी षड्यंत्रकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोलगवां थाने में जमकर हंगामा किया. 

ये है मामला

दरअसल शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी  कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब सतना के सांसद गणेश सिंह ने एक हाइड्रोलिक क्रेन कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. कार्यक्रम के दौरान सांसद गणेश सिंह क्रेन में फंस गए. जिसके बाद मशीन अटक गई और असंतुलन से सांसद  नाराज हो गए थे. इस घटना के बाद से जमकर बवाल चल रहा है. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ पहुंचे PM मोदी, CM, डिप्टी सीएम सहित मंत्रियों ने किया स्वागत, आज राज्य स्थापना के कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Advertisement

ये भी पढ़ें नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक सस्पेंड, पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में गिरफ्तार

Topics mentioned in this article