विज्ञापन

MP में सवा दो करोड़ रुपये की 6966 लीटर शराब जब्त, ड्राइवर की एक चूक से फूट गया पूरा भांडा

MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में ट्रक ड्राइवर की एक चूक से पूरा भांडा फूट गया और पुलिस ने सवा दो करोड़ रुपये की शराब जब्त कर ली.आइए जानते हैं पूरा मामला... 

MP में सवा दो करोड़ रुपये की 6966 लीटर शराब जब्त, ड्राइवर की एक चूक से फूट गया पूरा भांडा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने  करीब सवा दो करोड़ रुपये की 6966 लीटर शराब को जब्त किया है. सात अलग-अलग ब्रांड की शराब को ट्रक में भरकर सतना से हैदराबाद ले जाया जा रहा था. इस बीच ट्रक के ड्राइवर ने एक चूक कर दी और सारा भांडा फूट गया. इस मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 

ऐसे हुआ खुलासा

सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि शहर में नो एंट्री के समय पर कंटेनर क्रमांक एचआर 65 ए 7645 शहर में प्रवेश कर गया. जिसको थाना सिविल लाइन सतना में खड़े कर उसके ड्राइवर विनोद कश्यप से पूछताछ की गई. ड्राइवर ने परमिट पेश किया. जिसका उल्लंघन पाए जाने पर जब्त किया गया है. 

इसलिए हुई कार्रवाई

परमिट 29 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था. छह जनवरी 2025 तक के लिए यह वैध था. परमिट का रुट रामपुर से बरेली सहजहापुर , सीतापुर,लखनऊ ,प्रयागराज, चाकघाट, रीवा, कटनी, जबलपुर, लखनादुन , सिवनी, रामटेक, नागपुर,आदिलबाद,हैदराबाद वैध रूट था. इसके अलावा वाहन चालक का नाम मोहन सिंह लिखा था, लेकिन वह भी बदला हुआ था.

ड्राइवर विनोद कश्यप निर्धारित रूट में न जाते हुए चित्रकूट से सतना हो कर जा रहा था. इतना ही नहीं जिस ड्राइवर के नाम पर परमिट था, वो ड्राइवर भी नहीं था. परमिट की शर्तों का उल्लघंन किए जाने पर ट्रक में लोड शराब जब्त कर ली गई.

ये भी पढ़ें साल 2025 के पहले दिन IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, यहां के SP भी बदले, देखें लिस्ट

6966 लीटर शराब की जब्ती

पुलिस ने सतना के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 6966 लीटर शराब को जब्त कर विनोद कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया. 2,20,74,000 की 6966 लीटर शराब के साथ 50 लाख रुपए कीमत  ट्रक को भी जब्त किया गया है. इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ पूरी टीम का बड़ा योगदान रहा. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, नक्सल इलाके के कलेक्टर भी बदले, देखें लिस्ट  


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close