Social Media Landed Jail: सतना जिले एक युवक को पुलिस ने इसलिए पकड़कर जेल भेज दिया है, क्योंकि सोशल मीडिया पर उसके अपलोडेड फोटो से लोगों में दशहत फैल रही थी. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ने के लिए टीम भेजा. जांच में पता कि सोशल मीडिया पर अपलोडेड फोटो में दिखने वाली पिस्टल नकली है.
ये भी पढ़ें-EOW की छापेमारी में कोटेदार की अकूत संपत्ति का खुलासा, ठिकानों से आय से 175 फीसदी अधिक मिली संपत्ति
पिस्टल के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था
मामला कोलगवां थाना क्षेत्र का है. महुआ बस्ती इलाके का निवासी युवक की पहचान विशाल भारती के रूप में हुई है. सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो डालकर लोगों को डराने वाले युवक के बारे में मिली शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और आरोपी को जेल भेज दिा गया. थाना प्रभारी सुदीप सोनी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी युवक के पास अवैध पिस्टल है
रिपोर्ट के मुताबिक बीते 14 अक्टूबर को पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि महुआ बस्ती व्यक्ति के पास अवैध पिस्टल है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखते ही युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने भागकर युवक को पकड़ लिया.जांच में पता चला कि सोशल मीडिया पर पोस्ट उसके फोटो में मौजूद मौजूद पिस्टल नकली है.
ये भी पढ़ें-Drunken Teacher: नशे में स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, डगमगाते हुए छात्रों से कहा-हां, मैं सुबह पीकर आया हूं
आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्जकर युवक को पुलिस ने भेज दिया जेल
पुलिस के अनुसार आरोपी नकली पिस्टल लेकर फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था और लोगों में डर का माहौल बनाता था. पुलिस ने नकली पिस्टल जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 28 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.