Motion of no confidence: रामपुर बाघेलान जनपद पंचायत में अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बीच सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. इस घटनाक्रम को और गंभीर बना दिया है जनपद सदस्य रामनारायण डोहर के अचानक लापता हो जाने ने. डोहर उस 13 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा थे, जिसने जनपद अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह उर्फ छोटू के खिलाफ 24 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस एडीएम को सौंपा था. अब सदस्य की गुमशुदगी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है. लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि क्या परेड से पहले हार्स ट्रेडिंग की गई? फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है. पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच कर रही है.
कौन है रामनारायण डोहर?
लापता रामनारायण डोहर (35 वर्ष), ग्राम चूंद के निवासी हैं और कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य हैं. उनकी पत्नी शकुंतला डोहर की शिकायत पर कोटर थाना पुलिस ने गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोटर थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि रामनारायण 24 जुलाई की सुबह 10 बजे सतना जाने की बात कहकर घर से निकले थे. शाम तक जब वे वापस नहीं लौटे तो पत्नी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल बंद था. रात करीब 9 बजे रामनारायण का एक कॉल आया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे सतना में हैं. इसके बाद से उनका मोबाइल लगातार बंद आ रहा है.
अविश्वास प्रस्ताव में किया था हस्ताक्षर
गौरतलब है कि जनपद अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस समर्थित 13 जनपद सदस्यों ने तीन बिंदुओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था. ज्ञात हो कि जनपद में कुल 25 सदस्य हैं और 13 का समर्थन किसी भी प्रस्ताव के लिए बहुमत माना जाता है. रामनारायण डोहर इस सूची में प्रमुख हस्ताक्षरकर्ता थे. प्रतिनिधिमंडल में उनके अलावा प्रशांत सिंह, इंदू सिंह, गीता प्रजापति, अनीता प्रजापति, सुखीनंदन चौधरी, नेहा सिंह, सतीश मिश्रा, प्रतिमा सिंह, बेला सिंह, सुलोचना सिंह और रामबाई कोल शामिल थे.
तेज हुई जोड़ तोड़ की राजनीति
रामनारायण की लापता होने की घटना को राजनीतिक हलकों में संदेह की नजर से देखा जा रहा है. उनके समर्थक और परिजन इसे एक ‘साजिश' मान रहे हैं, हालांकि पुलिस अभी इसे केवल गुमशुदगी का मामला मानकर जांच कर रही है. इस घटना से जनपद पंचायत के राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव आ सकता है. पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के साथ-साथ अब राजनीतिक दलों की नजरें भी इस मामले की दिशा पर टिकी हुई हैं. क्या यह जोड़ तोड़ की राजनीति है.
यह भी पढ़ें : Motion of no confidence: खतरे में अध्यक्ष की कुर्सी! रामपुर बघेलान में इतने जनपद सदस्यों ने जताया अविश्वास
यह भी पढ़ें : Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर अखंड सौभाग्य का मिलता है वरदान; शुभ मुहूर्त, व्रत से पूजा विधि तक जानिए
यह भी पढ़ें : EOW की कार्रवाई के बाद लापता हुआ डिप्टी कमिश्नर, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा, बाघ की खाल समेत ये सब मिला
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह; CM मोहन का शगुन, जानिए कब आएगी 27वीं किस्त?